January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर 8 जनवरी 26*शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल*

सुल्तानपुर 8 जनवरी 26*शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल*

सुल्तानपुर 8 जनवरी 26*शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल*

सुल्तानपुर।कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन सुल्तानपुर की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दोपहर एक बजे शहीद वीर अब्दुल हमीद अस्पताल,नगर पालिका सुल्तानपुर परिसर में संपन्न हुआ,जहां बड़ी संख्या में गरीब,असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए,ताकि ठंड जैसे कठिन मौसम में किसी को परेशानी न उठानी पड़े।इस मौके पर डॉ.सुधाकर सिंह,डॉ.एस.पी. सिंह,व्यापारी नेता रविंद्र त्रिपाठी,संस्था के संरक्षक अब्दुल हई,जलील अंसारी,अब्दुल गफ्फार,मीडिया प्रभारी सुजीत कसौधन सहित मोहम्मद साकिब, सरफराज अहमद, इरफान अहमद और गुड्डू जायसवाल की उपस्थिति रही।संस्था के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी इदरीसी ने बताया कि एसोसिएशन लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी है और आगे भी इस तरह के सामाजिक व जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।कार्यक्रम में समाजसेवी,जनप्रतिनिधि,पत्रकार और संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।कंबल वितरण कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा और इसे मानवता,भाईचारे व सामाजिक समरसता की मिसाल बताया।आयोजन के माध्यम से देश के महान सपूत शहीद वीर अब्दुल हमीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई !!