*सुपौल बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक*
सुपौल30 अगस्त 2024*सुपौल बिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
*सुपौल बिहार में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना है उसका भी खर्चा सरकार देगी*
*गरीब के बच्चों के पढ़ाई के नाम पर 50 हज़ार करोड़, लूट रहा है, 50 बच्चे भी नही पढ़ रहे हैं: प्रशांत किशोर*
सुपौल बिहार में जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने सुपौल पहुँच कर किया बड़ा ऐलान बोले 15 साल से कम के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चो के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चो की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि आपकी नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हज़ार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए की उन 50 हज़ार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन हमारा यह संकल्प है की हम इन्हीं 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने।
*महंगाई के जमाने में नीतीश कुमार 4 सौ का भीख दे रहे हैं, दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर महिला-पुरुष को 2 हज़ार मासिक पेंशन जरूर दिया जाएगा: प्रशांत किशोर*
प्रशांत किशोर ने बिहार के गाँवो में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गो के लिए भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको हर महीने कम से कम 2000 रुपए की पेंशन मिले। उन्होंने इस के साथ ही नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए देकर क्या वह आप पर कोई एहसान कर रहे है? इस महंगाई के दौर में हर महीने मात्र 400 रूपए में अपना जीवन व्यापन करना नामुमकिन है।*झमाझम बारिश के बीच प्रशांत किशोर के जनसभा में रात्रि 9:00 बजे उमड़ी हजारों लोगों की भीड़*
*सुपौल में प्रशांत किशोर ने जनता से पूछा सवाल.. जवाब सुनकर दंग- लालू, नीतीश, मोदी का राज या जनता का राज?*
*संकल्प लीजिए कि जिन नेताओं ने आपके बच्चों के पेट पर लात मारा है, अनपढ़ और मजदूर बनाया है उनको वोट नहीं देना है: प्रशांत किशोर*
*सुपौल की जनता से राजनीतिक चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है, जनता ने कहा -नहीं-नहीं*।
More Stories
देहरादून14सितम्बर24*12वीं के छात्र ने10वीं की छात्रा के साथ गलत हरकत कर किया शिक्षा के मंदिर को कलंकित।
कानपुर नगर14सितम्बर24*थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी*
कुशीनगर14सितम्बर24*निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*