February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*

सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*

सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*

*रोहतास संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

*पाँच दिवसीय इस फुटबाल टूर्नामेंट में पाँच जिले के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे डाॅ एस पी वर्मा*

सासाराम, 28 दिसम्बर। रोहतास जिला फुटबॉल एशोसियेशन द्वारा नये साल में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक पाँच दिवसीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय फजलगंज के न्यू स्टेडियम में कराया जायेगा। इस टुर्नामेंट में जहानाबाद, गया, औरंगाबाद,कैमूर एवं रोहतास जिले के एक सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त बातें शनिवार को संत पाॅल स्कूल के सभागार में एशोसियेशन के पदाधिकारियों की एक औपचारिक बैठक में एशोसियेशन के अध्यक्ष डाॅ एस पी वर्मा ने कही।
उन्होंने वार्तालाप के दौरान यह भी कहा कि कुछ लोगों के द्वारा हमारे एशोसियेशन के बैनर के नाम से लीग मैच व अन्य मैच कराये जाने की सूचना मिली है जो असंवैधानिक है। डाॅ वर्मा ने कड़े शब्दों में उनलोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरे के बैनर के नामों से मैच कराना निंदनीय है। अगर वे नहीं मानते हैं तो उनपर हमलोग यथोचित कार्यवाई करेंगे।

बैठक में सचिव नौशाद आलम व कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में आनेवाले सभी खिलाड़ियों के उचित ठहराव व खान -पान की उत्तम व्यवस्था में हमलोग लग गये हैं। करीब दो लाख रूपये से अधिक का बजट है। इतनी बड़ी राशि को प्रबंध करने में एशोसियेशन से जुड़े सभी लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
आज की इस बैठक में एशोसियेशन के सचिव नौशाद आलम,कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, पत्रकार वारिस अली, चंचल कुमार,आदिल इमाम, मलिक,उपेन्द्र कुमार यादव, मुन्ना कुमार,मोहम्मद महताब आलम, उपेन्द्र कुमार सिंह, अंतिम राज एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.