सहारनपुर9अगस्त24*थाना मिर्जापुर,थाना जनकपुरी,थाना देहात कोतवाली,थाना तीतरो,थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह,थाना कुतुबशेर एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,एक चरस तस्कर के साथ साथ लडकी को भगाने वाला भी हुआ गिरफ्तार,एक किलो चरस बरामद*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने सात लोगों का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वारंटी,भेजा जेल*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने पकड़े छुरा धारी एवम चाकू धारी दो बदमाश,अवैध छुरा व चाकू बरामद*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमो की भी दो बड़ी कार्रवाई,एक स्मेक तस्कर के साथ साथ रेप करने वाला भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
सहारनपुर को अपराध मुक्त बनाने हेतु जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा एवम संजीव कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान मिर्जापुर रायपुर रोड पर स्थित एक ईदगाह के पास से एक बाईक सवार चरस कारोबारी राहुल पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम फतेउल्लाहपुर जाटों वाला को एक किलो ग्राम अवैध चरस व बाईक के साथ किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी व महिला उपनिरीक्षक सुमन ने एक अपहर्ता को सकुशल बरामद करते हुए एक वांछित युवक अंकित पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम असगरपुर जाटोंवाला को गांव के ही पास से किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो आशीष कुमार व सुबोध कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले सात लोगों जुबैर आलम पुत्र मुसर्रफ अली,अरशद पुत्र इकराम दोनों ही निवासी मानकी थाना देवबंद,अतीक पुत्र जब्बार व मौहम्मद नाजिम दोनों ही निवासी ग्राम महेश्वरी कला थाना देवबंद,संजू पुत्र नाथी राम,राजू पुत्र सोनी व नाथीराम पुत्र बलेश्वर तीनों ही निवासी शांतिनगर का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी सलमान पुत्र महमूद निवासी रमजानपुरा टावर के पास रशीद कालोनी रसूलपुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक व्यक्ति सलीम पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम धानवा का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी ने चेकिंग के दौरान गणेशपुर से बंजारे वाला उत्तराखंड जाने वाले रास्ते बरगद के पेड के पास से दो बदमाशो मौहम्मद रमजानी पुत्र मौहम्मद असगर व आसिफ पुत्र सत्तार उर्फ भोला दोनों ही निवासी कुरडीखेडा एक नाजायज चाकू व छुरे के साथ पकड़ा।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ नकुड रोड बिजली घर के पास से एक नशा तस्कर आकिल पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम बुढ़नपुर को 30 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीर सिंह ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नया कुण्डा के अड्डे से सारिक पुत्र वकील निवासी ग्राम कुण्डाकला को किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो एक्ट भी लगाई गई।इस मामले में इस युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।और यही *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी पर अजब सिंह ने भी आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी बबलू पुत्र कबूलचंद निवासी मानकमऊ को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से छापामारी करते हुए गिरफतार किया एक शातिर वारंटी मौहम्मद आजम पुत्र उमर निवासी बरकत कालोनी खाताखेडी।
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*