सहारनपुर9अक्टूबर24*थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना जनकपुरी,थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना नानौता एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 4 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी,गुमशुदा बच्चा सकुशल बरामद,तो वहीं दो शातिर वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने शेखपुरा कदीम मामले मे एक और दंगाई को किया गिरफतार,13 अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं,जबकि एक वांछित भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,मुथूट माइक्रोफिन कम्पनी के नाम पर लोन की किस्तें डकारने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला तंत्र मंत्र सम्राट गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,दो शराब तस्कर महिलाओं सहित तीन गिरफतार,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का एवम 90 देशी शराब फ्रूटी महबूबा बरामद*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापे के दौरान 4 अभियुक्त गिरफ्तार,बने अधबने बेइंतहा पटाखे व पटाखे बनाने के उपकरण हुए बरामद*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफतार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अपने सहयोगी दल महिला कांस्टेबल शीतल,अनीता एवम महिला होमगार्ड के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ढाई साल के एक बच्चे के परिजनों का पता लगाते हुए इस मासूम को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में सोप दिया।आपको बता दें,कि एक ढाई साल का मासूम जो सड़कों पर केलाश विहार निवासी रिजवान को लावारिस अवस्था में मिला था,जिसकी सूचना रिजवान द्वारा थाना देहात कोतवाली पुलिस को भी दी गई थी।जिस बारे में पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए इस मासूम शाईन के परिजनों का पता लगाते हुए उक्त मासूम को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में सकुशल सोप दिया।इस मासूम बच्चे के परिजनों द्वारा अपना बच्चा सकुशल पाकर *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* एवम उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद दो शातिर वारंटियों रजनीश पुत्र संता उर्फ सतसिह एवम भुट्टू पुत्र सीताराम दोनों ही निवासी ग्राम सुल्तानपुर को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों की गिरफ्तारी के समय पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।जबकि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने ही गत दिनों एक ही समुदाय के लोगों द्वारा शेखपुरा कदीम में किए गए बलवे में एक वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र जहूर निवासी ग्राम मुबारकपुर को भी दबिश के दौरान देहात क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।आपको बता दें,कि बलवे वाले दिन थाना देहात कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 बलवाइयों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजा था।इसके अतिरिक्त *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम* सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक और वांछित अंकित पुत्र अशोक सैनी निवासी हसनपुर को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस अपराधी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिसे देहात क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम कांस्टेबल हरदयाल, विनित कुमार,टेकचंद एवम राजू के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मुथूट माइक्रोफिन कम्पनी से लोन लेने वाले ग्राहकों से लोन की किस्तें वसूल कर हज्म करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस मामले की रिपोर्ट मुथूट माइक्रोफिन कम्पनी के जोनल मैनेजर संजीव कुमार ने एक मुकदमा 26 सितम्बर 2024 को थाना सरसावा में पंजीकृत कराते हुए तीन लोगों पर कम्पनी द्वारा ग्राहकों को दिया गया लोन की किस्त का सभी पैसा हज्म करने का आरोप लगाया और फरार हो गए। *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो अभियुक्तो महक सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी गांव बिरालसी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर,शादाब अहमद पुत्र गुलबहार निवासी गांव सोहनचिडा थाना नागल एवम मोनू कुमार पुत्र राजबीर सिंह निवासी गांव जसाला थाना कांधला शामली को सरसावा कट से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने पुलिस के सामने मुथूट माइक्रोफिन कम्पनी का पैसा हज्म करने का अपना जुर्म इकबाल कर लिया।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम राकेश केमिकल चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ तंत्र मंत्र का सहारा लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक तंत्र मंत्र सम्राट अतीक निवासी बागपत,हाल निवासी राणा स्टील निकट नौगजा पीर को सिम्भालकी अड्डे से,किया गिरफ्तार।पकड़ा गए इस तांत्रिक अतीक को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जहां चेकिंग के दौरान सहारनपुर रोड स्थित ओरंगजेबपुर खडंजा से जहां एक बड़े शराब माफिया सुरेश पुत्र हरमल निवासी ग्राम बुडढाखेडा को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक पीयूष कुमार व महिला उपनिरीक्षक रश्मि ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर महिला माया पत्नी स्व राजेंद्र निवासी छोटी पठैड एवम छोटी पत्नी स्व,नीटू निवासी छोटी पठैड को 45-45 देशी शराब पव्वे फ्रूटी महबूबा के साथ टोडरपुर से गांव दबकौरा की और जाने वाले रास्ते सड़क पुख्ता से किया गिरफतार।पकड़ी गई दोनों महिलाएं काफी समय से यह शराब बेचने का अवैध धंधा कर रही थी।और यही नहीं *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा,उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,शेखर चौहान,कांस्टेबल अंकित मान एवम सचिन के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जंगल ग्राम खानपुर गुर्जर में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले 4 अभियुक्तो गुलशन पुत्र मौहम्मद इरफान, साजिद पुत्र युसूफ व इरफान पुत्र इमरान तीनों ही निवासी जनपद गाजियाबाद एवम फुरकान पुत्र युसूफ निवासी जनपद मेरठ को बेइंतहा बने अधबने पटाखों व पटाखे बनाने के उपकरणो के साथ किया गिरफतार।पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 27 कार्टून एवम दो प्लास्टिक के कट्टे जिनमें विस्फोट सामग्री भरी थी को बरामद किया।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक भावना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त मुकेश पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम खुड़ाना को संजय चौक नानौता से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवक पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोपी था,जिसे पुलिस टीम ने पकड लिया।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए लूट के एक मामले के शातिर वारंटी अख्तर पुत्र मौहम्मद अख्तर निवासी मेहंदी सराय को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।