*ब्रेकिंग न्यूज़✍️*
सहारनपुर8अगस्त25*जैन बाग बिजलीघर टीम को मिली बड़ी सफलता, स्मार्ट मीटर टेम्पर्ड कर रहे कईं उपभोक्ताओं की बिजली चोरी पकड़ी, बड़ी कार्यवाही के संकेत…*
*सहारनपुर के थाना मंडी इलाके के मोहल्ला नयाबांस (झोटेवाला) में आज दोपहर के समय जैन बाग बिजलीघर की टीम ने जेई अरुण कुमार की अगुवाई में बड़ी कार्यवाही करते हुए कईं घरों में मीटर टेम्पर्ड कर हो रही बिजली चोरी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार विधुत विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि स्मार्ट मीटर को टेम्पर्ड कर कईं घरों में बिजली चोरी की जा रही है जिससे विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, इसी के मद्देनजर अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार के आदेश पर विधुत विभाग की टीम ने कार्यवाही की और 3 टेम्पर्ड मीटर को उखाड़कर अपने साथ लगी जिसकी सील की कार्यवाही चल रही है। हालांकि पूरे मामले में सेटिंग गेटिंग करने की भी कोशिश की गई लेकिन विधुत विभाग की सख्ती के सामने किसी की एक न चली। अब देखने वाली बात होगी कि विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर को टेम्पर्ड कर बिजली चोरी करने वालो से विभाग कितना जुर्माना वसूलता है जिससे अन्य लोगों को भी एक सीख मिल सके…*
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*