सहारनपुर3अक्टूबर25*डीएम ने जनपदवासियों से की अपील 05 अक्टूबर तक अधिक से अधिक सुझाव देकर बेहतर नीतियों को निर्मित करने में करें सहयोग….*
*विजन डॉक्यूमेंट 2047 का रोडमैप बनाने के लिए सभी बने भागीदार अधिकारी एवं कर्मचारी भी दें सुझाव….*
सहारनपुर। ज़िलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील की है कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 का रोडमैप बनाने के लिए सभी भागीदार बने। उन्होंने कहा कि क्यू आर कोड स्कैन कर अथवा लिंक https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर क्लिक कर 05 अक्टूबर तक अधिकाधिक संख्या में सुझाव दें। इससे सम्मान पत्र मिलेगा तथा नीति निर्माता की भूमिका निभा सकेंगे। मनीष बंसल ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 के लिए इसमें जनसहभागिता के तहत सभी को भागीदार बनाते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए है। यह सुझाव देश एवं प्रदेश के साथ जनपद को विकसित करने तथा विजन डॉक्यूमेंट 2047 बनाने में रोड़मैप तैयार करेंगे। इन सुझावों से प्रदेश एवं देश विकसित होगा तथा विश्व में अपना परचम लहराएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त व्यापारी, उद्यमी तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। स्वयं तथा अपने संगठन अथवा प्रतिष्ठान से जुड़े व्यक्तियों से भी सुझावों को अपलोड करवाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें अपने सुझाव दें। उन्होने कहा कि जितने अधिक सुझाव होंगे उतनी ही अच्छी नीतियों को निर्मित किया जा सकता है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*