सहारनपुर29सितम्बर24*थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी,कोतवाली नगर,थाना नानोता,थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो शराब माफियाओं के साथ साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला भी हुई गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम की हिस्ट्रीशीटर दो चरस कारोबारियो पर बड़ी कार्रवाई,518 ग्राम अवैध चरस के साथ काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की दो चाकूधारी बदमाशो पर बड़ी कार्रवाई,नाजायज चाकूओ सहित गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पटडा,15 हजारी ईनामी वांछित बदमाश*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की 15 हजारी ईनामी वांछित पर जबरदस्त कार्रवाई, गिरफ्तार*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के चलते पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,5 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा तस्कर गिरफतार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मगनपुरा से खारा पावर हाउस की और जाने वाले रास्ते से सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावल ने मय हमराही फोर्स के साथ दो शराब माफियाओं रोहित पुत्र गब्बर एवम अनीश पुत्र शेर सिंह दोनों ही निवासी ग्राम ताजेवाला को 16 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने वाली एक महिला ब्रिजेश पत्नी राजेश उर्फ स्वराज निवासी गांव जन्धैडा थाना रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।इसी मामले पति पत्नी को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है।जबकि
*इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार एवम भूपेश शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मिर्जापुर ईदगाह की दीवार के पास से दो बड़े चरस कारोबारियों बुरहान पुत्र फक्कर कसाई व जीशान पुत्र फक्कर दोनों ही निवासी गांव रायपुर को 518 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।यदी आपको इनके द्वारा किए गए अपराधो से आपको अवगत करा दे,तो आप भी दहशत में पड़ जाएंगे।यह दोनो नशा कारोबारी थाना मिर्जापुर के हिस्ट्रीशीटर भी बताए गए हैं।इसके अतिरिक्त *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान बेहट रोड स्थित लक्जरी पैलेस के पाससे दो चाकू धारी बदमाशो इमरान पुत्र रिजवान निवासी डिफेंस कॉलोनी एवम साबेज पुत्र रियासत अली निवासी चौधरी विहार को दो नाजायज चाकूओं के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सोलंकी एवम ललित तोमर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक 15 हजारी ईनामी बदमाश गुलशन कुमार पुत्र भुवनेश्वर प्रशाद निवासी बिहार को चेकिंग के दौरान रेलवे रोड स्थित अग्रसेन चौक से किया गिरफतार।और यही नहीं *इंस्पेक्टर कोतवाली नगर धर्मेन्द्र सोनकर* की भी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम किशनपुरा चौकी प्रभारी जोनसन कुमार ने मय दलबल के साथ सपना के पुल के पास से एक 15 हजारी ईनामी वांछित बाबूराम पुत्र फुल्लू निवासी घसीटागढ मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान को पकड़ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अशोक पुत्र पाल्ला निवासी ग्राम देवपुरा को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्दपाल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कल्लरपुर की और जाने वाले रास्ते स्थित पुलिया से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले नशा कारोबारी अरविंद पुत्र नकलीराम निवासी ग्राम सढोली दुलीचंदपुर को 5 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण