सहारनपुर29फरवरी24*थाना मण्डी पुलिस ने 01 शातिर अवैध शराब तस्कर किया गिरफ्तार
कब्ज़े से 11 बोतल हरियाणा मार्का रसीला माल्टा व 01 मोटरसाइकिल बरामद…..*
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित कोतवाली मण्डी के कुशल नेतृत्व मे आज थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गश्त चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त अयान पुत्र एजाज मेहन्दी निवासी हुसैन बस्ती, शकलापुरी रोड थाना मण्डी जिला सहारनपुर को 62 फुटा रोड मण्डी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 अपाचे माटरसाईकिल (सफेद रंग) UP 11 AX-4748 बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मण्डी पर मुकदमा 60/2024 अन्तर्गत धारा 63/72 धाराओं मे पंजीकृत किया गया तथा मोटरसाईकिल नम्बर UP 11 AX-4748 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी अधि0 में सीज की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट