May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक29फरवरी24*उत्तराखंड की खास खबरें

यूपीआजतक29फरवरी24*उत्तराखंड की खास खबरें

यूपीआजतक29फरवरी24*उत्तराखंड की खास खबरें

[29/02, 3:33 pm] +91 97194 08271: अरुणाचल प्रदेश में इटानगर के समीप बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पांच लोगों की मौत!!
[29/02, 3:33 pm] +91 97194 08271: *यूपी भाजपा कोर कमिटी की दिल्ली में आज बैठक*

एमएलसी के नामो पर होगा विचार

आज ही तय हो जाएगा एमएलसी नामो का पैनल

नामो के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा

मिशन 80 को लेकर भाजपा की आज दिल्ली में बड़ी बैठक

सांसदों की धड़कने बढ़ी मौजूदा सांसद में 40-45% सांसदों के टिकट कट सकते है इस बार

अगले 48 घंटे में यूपी की कई लोकसभा सीटों पर हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

पीएम मोदी की वाराणसी सीट के साथ हारी हुई सीटो पर हो सकती है उम्मीदवारो के नामो की घोषणा।।
[29/02, 3:33 pm] +91 97194 08271: उत्तराखंड में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक ही गांव के 6 लोगों की मौत!!
[29/02, 3:35 pm] +91 97194 08271: *सरसावा ब्रेकिंग*

*सरसावा से हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों को मिली सीधी ट्रेन की सौगात –*

*कल 1 मार्च से साँय 6-50 बजे सरसावा स्टेशन से हरिद्वार के लिए –*

*वापसी हरिद्वार से सुबह 4-30 बजे चलकर सुबह 6-50 पर फिर सरसावा –*

*ऊना-सहारनपुर मेमू ट्रेन का संचालन अब सहारनपुर से हरिद्वार तक बढ़ाया गया।*
[29/02, 3:38 pm] +91 97194 08271: *फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिशों के साथ होगा मार्च महीने का आगाज*

*पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता चलते सहारनपुर समेत उत्तर भारत में जमकर बरसेंगे बदरा*

*तेज हवाओं के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी,मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना*

*रिपोर्ट सुत्रो के हवाले से*

सहारनपुर:सहारनपुर समेत उत्तर भारत में फरवरी के आखरी सप्ताह में भी सर्दी का मौसम बना हुआ है इन सभी उतार चढ़ाव के बीच एक बार फिर से बारासतो का दौर देखने को मिलेगा। बरसातो के इस दौर से जहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी। वही तापमानों में गिरावट के कारण एक बार फिर से उत्तर भारत के लोगो को ठंड का एहसास होगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो मार्च के महीने की शुरुआत उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिशों के दौर के साथ शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन का ये सबसे सशक्त सक्रिय पश्चिम विक्षोभ होगा जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखा जाएगा।

स्काई मेट वेदर के मुताबिक सहारनपुर सहित दिल्ली, एनसीआर और उतर पश्चिमी राज्यो में 1 और 2 मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं. इन दो दिनों के दौरान अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में उच्च नमी आने की संभावना है।

दरअसल 29 फरवरी से 3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने वाले एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखा जाएगा.जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तूफान की दस्तक हो सकती है.वही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश आदि के अधिकतर हिस्सों में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

*उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है*

मौसम विभाग ने 1 मार्च से पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, बिजनौर ,मुजफ्फरनगर, शामली ,बागपत ,मेरठ ,गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर ,बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा ,हाथरस और आगरा में बारिश के आसार है.
वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ललितपुर, जालौन ,महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा ,चित्रकूट ,कानपुर ,कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर ,प्रयागराज ,झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी ,चंदौली ,सोनभद्र और गाजीपुर में बारिश का अनुमान जताया गया है।
[29/02, 3:45 pm] +91 97194 08271: *थाना मण्डी पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को बरामद कर पीडिता को सौंपा……*

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा पीडिता का सैमसंग जे 04 मोबाइल ब्यूटीपार्लर से रायवाला होते हुए रास्ते से अपने घर जाते समय प्रतापनगर चौक पर गुम हो गया था पीडिता की सूचना पर सर्विलांस सैल से समन्व्य स्थापित कर आज दिनांक 29.2.2024 को पीडिता का मोबाइल सैमसंग जे 04 बरामद कर वापस कराया गया पीड़िता द्वारा थाना मण्डी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी बरामद करने वाली पलिस Bटीम 01 उप निरीक्षक प्रवेश कुमार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर 02 कांस्टेबल योगेश थाना मण्डी जनपद सहारनपुर बरामद किया।

About The Author

Taza Khabar