January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर26अगस्त24*थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से लगातार कामयाबी की और*

सहारनपुर26अगस्त24*थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से लगातार कामयाबी की और*

सहारनपुर26अगस्त24*थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से लगातार कामयाबी की और*

*➡️कम्पनी में महिलाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी दीपक सिंह उर्फ कुमार शानू उर्फ कन्हैया गिरफतार*

*➡️चुन्हैटी अंडरपास देहली रोड के पास से पकड़े गए दीपक के पास मिले 5 लाख 50 हजार रूपए नकद,,अभियुक्तों के कब्जे से टोटल बरामदगी 10 लाख रुपए से अधिक*

*➡️जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान द्वारा कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का पुरस्कार देने की‌ भी घौषणा की गई*

*सहारनपुर*/
एशियन एन्टरप्राईजेज कम्पनी के मालिक,कर्मचारी एवम मकान मालिक द्वारा एक षड्यंत्र करके फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तैयार कर कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी से 10 हजार महिलाओं से लाखों की ठगी करने वाले कम्पनी के मुख्य आरोपी दीपक को भी थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है।जिसके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रूपए नकद भी बरामद किए गए।जिसका खुलासा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।और यही नहीं इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए नकद पुरस्कार देने की घौषणा भी की गई।आपको बता दें,कि इस गैंग का एक और मुख्य आरोपी पहले ही बिहार से गिरफ्तार किया जा चुका है।आपको बता दें,कि फर्जी दस्तावेज से एशियन एन्टरप्राईजेज कम्पनी चलाने वाले एवम उसी कम्पनी में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग 10 हजार महिलाओं से लाखों की ठगी करने वाले कम्पनी के मुख्य आरोपी दीपक सिंह उर्फ कुमार शानू उर्फ कन्हैया की पुलिस को तलाश थी,जिसकी गिरफ्तारी भी थाना सदर पुलिस द्वारा कर ली गई है।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सदर सुबे सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार,उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना,हेड कांस्टेबल नितिन,कांस्टेबल सुमित एवम कम्प्यूटर आपरेटर गौरव तोमर थाना साईबर सैल के सहयोग से देहली रोड स्थित चुन्हैटी अंडरपास से उस समय पकड़ा,जब यह महाठग दीपक सिंह सहारनपुर छोड़ भागने की फिराक में था,जिसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।जिसके पास से ठगी के 5 लाख 50 हजार रूपए नकद बरामद किए।आपको बता दें,कि यह महाठग रांची,दरभंगा,राजस्थान, झारखंड,रायपुर एवम छत्तीसगढ़ में भी अपनी ठगी का महाजाल फेला चुका है एवम जेल की हवा भी खा चुका है।दीपक भी बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है।पुलिस द्वारा इससे पुछताछ में इसने अनेको बड़े खुलासे भी किए।जिसका खुलासा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा आज पत्रकारों के समक्ष किया गया तथा कामयाब पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घौषणा भी की गई।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.