सहारनपुर24फरवरी25*पथ विक्रेता ठेेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज..*
*नगर निगम ने ठेकेदार को काली सूची में डाला, ठेका किया निरस्त।*
*सहारनपुर*। नगरायुक्त संजय चौहान के आदेश पर नगर निगम ने मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर प्रो. मौहम्मद आसिफ को दो वर्ष के लिए दिया गया पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर दिया है। मंगलवार से नगर निगम अपने कर्मचारियों के माध्यम से पथ विक्रेताओं से वसूली करायेगा। उधर नगर निगम द्वारा थाना पुलिस को दी गयी तहरीर पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने उक्त ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 हेतु नगर पथ विक्रेता वसूली का ठेका मैसर्स कालू कॉन्ट्रैक्टर प्रो. मौहम्मद आसिफ निवासी डालनवाला देहरादून के पक्ष में स्वीकृत किया गया था। उक्त ठेकेदार द्वारा ठेके की धनराशि निगम कोष में जमा नहीं की जा रही थी। अतः नगरायुक्त के आदेश पर उक्त ठेकेदार फर्म का पथ विक्रेता वसूली का ठेका निरस्त कर ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के आदेश पर उक्त ठेकेदार का चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने, बकाया धनराशि अंकन 58 लाख 28 हजार 600 रुपये का वसूली प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा ठेके में निरंतर वसूली करने के उपरान्त भी निगम कोष में ठेका धनराशि जमा न कर धोखाधड़ी, गबन एवं अमानत में ख्यानत करने के लिए ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि उक्त ठेके के पुनः आवंटन तक कल मंगलवार से नगर निगम अपने संसाधनों से वसूली कर निगम कोष में जमा करायेगा। उन्होंने पथ विक्रेताओं से अपील की है कि उक्त ठेकेदार कालू कॉन्टैªक्टर या उसके कर्मचारियों को कोई विक्रेता शुल्क न दें। अपर नगरायुक्त ने उक्त ठेकेदार को भी चेतावनी दी है कि ठेका निरस्त हो जाने के बाद यदि वह या उसका कोई कर्मचारी पथ विक्रेताओं से वसूली करता पाया गया तो उनके खिलाफ भी एफ आई आर कराते हुए कार्रवाई की जायेगी।
*रमन गुप्ता*
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब*
More Stories
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….