सहारनपुर23सितम्बर24*जनपद पुलिस टीमों के कई बड़े खुलासे*
*➡️थाना सदर बाजार,थाना सरसावा,थाना चिलकाना,थाना गंगौह,थाना नानौता एवम थाना बड़गांव से बड़ी खबर*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,निर्माणधीन मकान से विधुत तार चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से 13 किलो जली हुई चोरी की तार बरामद*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,,दो मुकदमो में फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र दो दिन में किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी के आभूषणों एवम 5 हजार नकद के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमों को दो मामलों मे मिली जबरदस्त कामयाबी,चोरी की घटना का हुआ जोरदार भंडाफोड़,,चोरी का बैटरा, इन्वर्टर,गैस सिलेंडर,नकदी एवम मोटर साइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम की बलात्कार के वांछित आरोपी पर बड़ी कार्रवाई,काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की आबकारी अधिनियम मामले के शातिर वारंटी पर कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराध करने वालों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
लूट,नशा तस्कर,रेप,मर्डर एवम चोरी के मामलों के धड़ाधड़ खुलासे कर अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभिषेक चौरसिया एवम रविन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ चेकिंग के दौरान मिनी बाईपास चौराहे से चुन्हैटी की और जाने वाले रास्ते से दो ऐसे ख़तरनाक चोरों को चोरी के जले हुए विधुत तारों के साथ गिरफ्तार किया, जिन्होंने अभी हाल ही 3 दिन पूर्व नवीन नगर निवासी रविप्रकाश के निर्माणधीन मकान से मकान की विधुत वायरिंग को तोड़कर चुरा लिया था,जिसकी तहरीर मिलने के बाद *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* ने एक टीम का गठन कर इस शातिर चोर गिरोह की तलाश में लगा दी थी,जिस मामले पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों गौरव पुत्र ज्ञान सिंह एवम अमन कश्यप पुत्र राजेश निवासी गणेश मंदिर वाली गली हसनपुर को पकड़ लिया,जिन से जली अवस्था में चोरी का 13 किलो ग्राम विधुत तार भी बरामद कर लिया गया।आपको बता दें,कि इन शातिर चोरों से मोके से एक प्लास्टिक का कट्टा मिला,जिनमें चोरी के जले फुंके तार भरे हुए थे।पुलिस की इस तेज तर्रार कार्रवाई की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक निप्पी सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से दो अभियुक्तों समर एवम प्रिंस राठी को गिरफतार किया गया।आपको बता दें,कि जनवरी माह 2024 मे सरसावा के जियो पेट्रोल पम्प के पास रोड जाम करते दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गोलियां चलाकर कुछ लोगों के घायल होने के बाद सरसावा पुलिस ने दोनों पक्षों के 35/40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी,इस जांच के दौरान दो और अभियुक्तों समर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव सढोली हरिया थाना देहात एवम प्रिंस राठी पुत्र परविन्द्र निवासी ग्राम पहासू थाना रामपुर मनिहारान को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।इससे पहले भी इस मामले में एक युवक आदित्य पर पुलिस ने संगीन धाराओं में कार्रवाई की थी एवम जेल भेजा था।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चोरी के एक मामले का मात्र दो दिन में जोरदार खुलासा करते हुए
एक शातिर चोर को चोरी के आभूषणों व 5 हजार रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि *थानाध्यक्ष कपिल देव* की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर बाईपास तिराहा गुमटी की और जाने वाले रास्ते से एक शातिर चोर वसीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम पठैड को चोरी के 5 हजार रूपए नकद,सोने के दो कड़े,दो अंगुठी,दो कानों की झुमकी,दो कानों की बाली,चेन एवम चांदी की तीन गोडो,पैरो की पाजेब,एक जोड़ी दोनों हाथों के पंजागडे,एक जोड़ी तोडा बोकरा,बच्चौ के तोड़े दो छल्ले के साथ किया गिरफतार।आपको यह भी बता दें,कि यह शातिर चोर पहले भी अनेकों संगीन मामलों में जेल जा चुका है तथा गैंगेस्टर एक्ट भी इस पर लग चुकी है।हम आपको यह भी बता दें,कि जब से कपिल देव ने थाना चिलकाना की कमान सम्हाली है,तभी से ही अपराधो मे भी भारी कमी देखने को मिली है।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान विधार्थी तिराहा क़स्बा गंगौह से दो शातिर चोरों संजू पुत्र संदीप एवम गिरेन्द्र उर्फ चंदू पुत्र नरेंद्र दोनों ही निवासी कस्बा गंगौह को पकड़कर मात्र दो दिन में किया चोरी का जोरदार भंडाफोड़,जिनके कब्जे से चोरी के 1820 रूपए नकद,दो इन्वर्टर,एक बैटरा,दो गैस सिलेंडर एवम एक बाईक बरामद की।पकड़े गए चोरों ने सितम्बर माह में क़स्बा गंगौह निवासी नीटू के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले की रिपोर्ट वादी नीटू द्वारा 21 सितम्बर 2024 को थाना गंगौह में लिखाई थी,जिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* ने एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी,पुलिस टीम ने भी इस मामले का मात्र दो दिन में ही दो चोरों को पकड़कर खुलासा कर डाला।इसके अलावा *इंस्पेक्टर हृदय नारायण* की ही पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लडकी के साथ रेप कांड में फरार चल रहे राहुल पुत्र चन्द्र निवासी ग्राम कुतुबखेडी को गिरफतार कर लिया।इस अभियुक्त ने एक नाबालिग लडकी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था,और फरार हो गया था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिस पर पोक्सो अधिनियम की कार्रवाई भी की गई।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी मुकेश पुत्र झमेलू निवासी ग्राम ठसका को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भारत सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए रात दिन दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी नरेंद्र पुत्र मीर सिंह निवासी गांव चंदपुर मजबता को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*