*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर23फरवरी25*थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा,थाना नानौता एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी की एक बड़े चरस कारोबारी पर जबरदस्त कार्रवाई,220 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने कार से शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ा,1 कार एवम 36 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जालसाजी के मामले के शातिर वारंटी को किया गिरफतार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा चरस तस्कर,120 ग्राम अवैध चरस बरामद,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध की दुनिया के बादशाहो पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर जेल भेजने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सचिन तोमर,अंकुश गौदारा एवम कांस्टेबल आशीष कुमार के साथ चेकिंग के दौरान सर्किट हाउस के सामने खाली पड़े मैदान से एक बड़े चरस कारोबारी तालिब पुत्र कलीम निवासी मौहल्ला काजी सिरजान,हाल पता दानिश कालोनी थाना देहात कोतवाली को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह नशा कारोबारी मैदान से भागने का प्रयास करने लगा,जिसे पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।आपको यह भी बता दे,कि पकड़ा गया यह नशा कारोबारी तालिब पहले भी धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम में कोतवाली नगर व थाना कुतुबशेर से 4 बार जेल जा चुका है।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक राजीव कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड अजय राठी, जयप्रकाश एवम कांस्टेबल विराट चौधरी के साथ चेकिंग के दौरान सरसोहेडी जाने वाले रास्ते स्थित शमशान घाट के पास एक Kia salos गाड़ी से हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक शराब माफिया मोहित कश्यप उर्फ अवधेश पुत्र विपिन कुमार निवासी सरसोहेडी को 36 बोतल अंग्रेजी शराब गोल्फर्स शाट हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।पुलिस को इस कार सवार शराब तस्कर की सूचना मिलने के बाद ही इस पर बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई।इसके अलावा *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए धारा 5-ए/8 सीएस एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी मुर्तजा पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम वाजिदपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए जालसाजी के मामले के एक शातिर वारंटी अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गांव दरियापुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ आज एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड से टपरी बाईपास मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक बडे अपराधिक इतिहास वाले चरस कारोबारी प्रवीण पुत्र रिशीपाल निवासी ग्राम चुन्हैटी गाड़ा को जो पुलिस टीम को देखते ही आम के बाग की और भागने लगा को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें
बाराबंकी5जुलाई25*6 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न*