सहारनपुर22अप्रैल24*थाना फतेहपुर,थाना सरसावा,थाना सदर बाजार एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*🔷चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर कार सवार ग्राम प्रधान पर हमला करने वाले 4 टोल कर्मी गिरफ्तार*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,सोलर पेनल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा हत्या के प्रयास में विफल अभियुक्त नीशू पंडित,देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,देशी तमंचे व कारतूस के साथ बदमाश गिरफतार*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों पर लगाम कसने वाले *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम ने आज उन 4 चमारीखेडा टोल प्लाजा पर तेनात टोल कर्मियों को गिरफतार किया,जिन्होंने कल रात कार सवार ग्राम वाजिदपुर निवासी रिजवान पुत्र कुर्बान की कार मे तोडफोड करते हुए साथ मारपीट की थी।घटना के कुछ ही घंटों बाद *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा व विजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ दबिशे देते हुए 4 टोल कर्मियों अनिरूद्ध पुत्र महेश निवासी कस्बा छुटमलपुर,शिवम पुत्र विनय निवासी बुडढा खेड़ा पुंडीर,रजत पुत्र अम्बरीष निवासी ग्राम भाभरी थाना गागलहेडी एवम अक्षय पुत्र दुर्गा प्रशाद निवासी कस्बा छुटमलपुर को गिरफतार कर लिया। बसइसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने चेकिंग के दौरान नकुड रोड म्हाडी के पास से एक शातिर चोर गुलशेर पुत्र मतलूब निवासी घंघोड को दो चोरी के सोलर पैनल के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शंशाक गिरी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक ऐसे अभियुक्त नीशू पंडित उर्फ निशांत शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी प्रकाश सिंह कालोनी को किया गिरफतार,जिसने चांदनपुर थाना रामपुर मनिहारान निवासी विपिन को गोली मारकर फरार हो गया था,इस प्राण घातक हमले में इसके दो अन्य साथी और थे,जो फरार है।आपको बता दें,कि अभियुक्त नीशू व उसके साथियों द्वारा घायल विपिन से रंगदारी मांगी गई थी,जिसको देने के लिए विपिन ने मना कर दिया था।जिस कारण उस पर प्राण घातक हमला किया गया था।पकड़े गए नीशू पंडित से देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान हांडी पुलिया पटरी रोड सड़क पुख्ता से एक तमंचाधारी बदमाश इरशाद पुत्र हामीद निवासी ग्राम घाटेडा को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने