December 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर22अगस्त24*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर22अगस्त24*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर22अगस्त24*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️नाबालिग लड़की को जबरन अपनी हवश का शिकार बनाने वाले को थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने शकलापुरी रोड से,किया गिरफतार*

*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने एक चाकूधारी बदमाश के साथ साथ एक वारंटी भी किया गिरफतार,,नाजायज चाकू भी हुआ बरामद*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की बड़े अपराधिक इतिहास वाले स्मेक तस्करो पर बड़ी कार्रवाई,,2 स्मेक तस्कर 100 ग्राम अवैध स्मेक व 100 ग्राम स्मेक कट के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे*

*➡️झपटमार गिरोह द्वारा महिला का पर्स लूटने वाले को इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार सुबे सिंह की पुलिस टीम ने किया गिरफतार,पकड़े गए लूटेरे दीक्षित पर लूट के अनगिनत मुकदमे है दर्ज,दो लूटेरे पहले ही जेल जा चुके है*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करो,बलात्कारियों एवम वांछित/वारंटियों पर जोरदार कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखे दिखाने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अमित पाल एवम कांस्टेबल विष्णु कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले ओमकार उर्फ ओमकुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व,शम्भू निवासी ग्राम बिशनपुरा को उस समय शकलापुरी नाला पटरी स्थित बनिए के बाग के पास से पकड़ा,जब रेप करने वाला यह युवक ओमकार उर्फ ओमकुमार पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगा,जिसे *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की जांबाज पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी करते हुए गिरफतार कर लिया।जबकि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील यादव ने मय दल बल के साथ चेकिंग के दौरान गोपालपुर जाने वाले कट स्थित जंगल ग्राम गोपालपुर से एक चाकूधारी बदमाश सचिन सैनी पुत्र देवीचंद सैनी निवासी ग्राम चकहरेटी जनता रोड को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।और यही *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से तीसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी देशराज सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी गांव देवला को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी एवम अतुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल प्रदीप,कांस्टेबल बिट्टू,विकल सोम एवम नितिन तोमर के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय,कमेला कालोनी के पास स्थित पशु पैठ मेदान के सामने पुलिया के पास चैकिंग के दौरान एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो स्मेक तस्करो अरशद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी आली की चुंगी व शहबाज पुत्र शाकिर निवासी पीर वाली गली नम्बर-20 हाल पता धुलाई वाली भट्टी गली नम्बर-7 मंसूर कालोनी विसातियो के मदरशे के पास को 100 ग्राम स्मेक एवम 100 ग्राम स्मेक कट के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से रेलवे स्टेशन स्थित शनि मंदिर के पास से लूट गैंग के एक ऐसे सदस्य दीक्षित पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी पारस विहार कालोनी देहली रोड को किया गिरफतार,जिसने बाईक पर सवार हो अपने दो साथियों की मदद से नवीन नगर निवासी महिला संजीता सिंह से पर्स छिना और फरार हो गए थे,जिसमें 16000 रूपए नकद व अन्य सामान था।जिसकी रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज होने के तुरंत बाद ही इस मामले पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई कर दो लूटेरों को जेल भेज दिया गया था।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.