सहारनपुर21अगस्त21*पशुपालकों के लिए राहतभरी खबर*एक फोन पर लगेगा पशुओं का कृतिम गर्भाधान का टीका वो भी निश्शुल्क*
गंगोह-पहली बार एक फोन पर सरकार की ओर से पशुओं का कृतिम गर्भाधान का टीकाकरण निश्शुल्क हो रहा है।बड़ी राहत की बात यह है कि अब पशुपालकों को अस्पताल भी पशु लाने की आवश्यकता नही है।क्योंकि एक फोन पर पशुपालन विभाग घर पर ही टीका लगाने के लिए पशुपालक के घर तक जाएगा।गंगोह के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संजय चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने गांव देहात में घर पर निश्शुल्क गर्भाधारण का टीकाकरण करने की योजना लाई है।जिस पर 1 अगस्त से कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस कार्य मे प्राइवेट पशु चिकित्सकों को भी लगाया जा रहा है।जिनको विभाग की ओर से सब कुछ फ्री मिलेगा।वही पर टीका लगाने पर 50 रुपये प्रति पशु भी मिलेगा।जब पशु गर्भावस्था में आ जायेगा तो उसको प्रोत्साहन राशि 150 रुपये भी दिया जाएगा।जिससे गांव देहात में पशु चिकित्सक इस कार्य मे रुचि लेंगे।और समय पर गांव देहात में पशुपालकों को उनके पशु को टीका लग जायेगा।इस योजना को पशुपालकों के लिए इसको वरदान माना जा रहा है।क्योंकि गांव देहात में झोलाछाप गर्भाधान के कई सौ रुपये ऐंठ लेते है।वो भी उस स्थिति में कि मानकों के अनुरूप टीकाकरण नही करते हैं।जिससे पशु पालकों के पशु गर्भ धारण नही कर पाते है।जिससे उनको इस योजना का सीधे लाभ मिलेगा। *महंगी के नीरज वर्मा,राजेश सैनी बालू व रुद्रकोरी का कहना है कि घर पर पशुओं के टीकाकरण से बहुत लाभ होगा वही पशु को उन्नत किस्म के टीके भी लग सकेंगे।जहां एक और पशु समय पर गर्भधारण करेंगे वही पर उनका पैसा भी बचेगा*।*टीकाकरण के पैसे लेने पर सीधे होगी एफआईआर*डा. संजय चतुर्वेदी ने बताया कि अब सरकार की और टीकाकरण बिल्कुल निश्शुल्क होगा।अगर कोई चिकित्सक प्राइवेट हो या सरकारी इसके पैसे लेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।उन्होंने पशुपालकों से भी अपील की है कि वो सीधे गंगोह पशु चिकित्सालय में फोन करे।अस्पताल ही आपके गांव में चिकित्सक भेजेगा।
More Stories
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
जयपुर10अक्टूबर24*दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा*