July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर21अक्टूबर23*बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग करने वाले हो जाएं सावधान*

सहारनपुर21अक्टूबर23*बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग करने वाले हो जाएं सावधान*

सहारनपुर21अक्टूबर23*बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग करने वाले हो जाएं सावधान*

*अब आईसीसीसी के अपने पोर्टल से किये जायेंगे चालान*

*सहारनपुर।* महानगर में बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान सीधे सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से किये जायेंगे। महानगर में बनाये जा रहे आईटीएमएस जंक्शनों से ऐसे वाहन चालकों की पहचान की जायेगी।
नगर निगम परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से अभी तक बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान टैªफिक पुलिस के ऐप से किये जा रहे थे। लेकिन अब चालान का मेन पोर्टल यूपी वाहन सारथी आईसीसीसी से इंटीग्रेट हो गया है। जिससे अब बिना हैलमेट, ट्रिपल राइडिंग व रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान आईसीसीसी के अपने पोर्टल से किये जायेंगे।
एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक जोशी ने बताया कि महानगर में 17 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के तहत आईटीएमएस जंक्शन बनाये जा रहे है, जिनके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिन्ह्ति किया जायेगा।
आईसीसीसी का शुभारंभ ब्रहस्पतिवार की शाम स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा किया गया। आईटीएमएस के विशेषज्ञ अनुभव तिवारी, एनईसी के तकनीकी इंजीनियर विनीत शुक्ला व आईटी ऑफिसर मोहित तलवार आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.