सहारनपुर21अक्टूबर23*बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग करने वाले हो जाएं सावधान*
*अब आईसीसीसी के अपने पोर्टल से किये जायेंगे चालान*
*सहारनपुर।* महानगर में बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान सीधे सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से किये जायेंगे। महानगर में बनाये जा रहे आईटीएमएस जंक्शनों से ऐसे वाहन चालकों की पहचान की जायेगी।
नगर निगम परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से अभी तक बिना हैलमेट चलने और थ्री राइडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान टैªफिक पुलिस के ऐप से किये जा रहे थे। लेकिन अब चालान का मेन पोर्टल यूपी वाहन सारथी आईसीसीसी से इंटीग्रेट हो गया है। जिससे अब बिना हैलमेट, ट्रिपल राइडिंग व रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान आईसीसीसी के अपने पोर्टल से किये जायेंगे।
एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक जोशी ने बताया कि महानगर में 17 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के तहत आईटीएमएस जंक्शन बनाये जा रहे है, जिनके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिन्ह्ति किया जायेगा।
आईसीसीसी का शुभारंभ ब्रहस्पतिवार की शाम स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा किया गया। आईटीएमएस के विशेषज्ञ अनुभव तिवारी, एनईसी के तकनीकी इंजीनियर विनीत शुक्ला व आईटी ऑफिसर मोहित तलवार आदि मौजूद रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*