सहारनपुर21अक्टूबर23*जिले में भरे जाएंगे चौकीदारों के पद, महिला पुलिसकर्मी को भी मिलेगी बीट*
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को पुलिस जुट गई है। जनपद के 21 थानों में चौकीदारों के 183 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की भी बीट तय की जाएगी।
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। जनपद के 21 थानों में लंबे समय 183 चौकीदारों के पद रिक्त चल रहे थे। इसके अलावा ऐसे भी कई चौकीदार हैं, जो बुजुर्ग हो चुके हैं और बीमारी के चलते ड्यूटी भी नहीं कर पा रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस सभी रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने एसपी देहात, एसपी सिटी और सभी सीओ को निर्देश दिए हैं कि आवेदन करने वालों का साक्षात्कार करने के साथ ही उनकी आईडी और पुराना इतिहास भी खंगाले। इनमें कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति न हो। उधर, लोकसभा चुनाव को लेकर हर थाने में बीट के सिपाहियों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है। इसके साथ महिला कांस्टेबलों को भी बीट दी जाएगी।
*चौकीदारों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। इन पदों पर चौकीदारों की नियुक्ति होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। थानों पर आवेदन भी आ रहे हैं। -डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी*
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना