सहारनपुर20जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर नांगल की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*🅿️बिजली न मिलने से एक वर्ष से नलकूप बंद*
*⭕नागल*
एक वर्ष से फुंका केबल न बदले जाने से लाखनोर के करीब आधा दर्जन किसानों के नलकूप ठप्प हैं। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद भी कोई हल न निकल सका।
किसान श्याम सिंह, रणजीत सिंह, संजय जैन, अजीत सिंह, संदीप कुमार व प्रवीण कुमार का कहना है कि हाईवे बनने के दौरान हाईवे अथॉरिटी ने ऊपर से गुजर रही लाइन को जमीन के नीचे से निकाल दिया था। एक वर्ष पूर्व डाली गई अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट हो गया था। जिसे आज तक बदला नहीं जा सका। किसानों का कहना है कि संबंध में विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों को कई बार कहा गया। विद्युत अधिकारी मामला हाईवे अथॉरिटी का बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि किसानों के एक वर्ष से नलकूप बंद पडे हैं। जिससे फसलें भी सूख रही हैं।
अवर अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि हाईवे अथॉरिटी द्वारा अंडरग्राउंड डाला गया केबल फाल्ट हो जाने के कारण खराब हो गया था जिसे बदले जाने को हाईवे अथॉरिटी को पत्र लिखा जा चुका है। बहुत जल्द केबल बदला जाएगा तथा किसानों को अन्य स्थानों से अस्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
[20/07, 7:13 am] +91 82730 62623: *🅿️खाद वितरण में मिली खामियां, एक कर्मचारी निलंबित*
*⭕नागल*
बाजार में यूरिया खाद की कालाबाजारी की जांच को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने किसान सेवा सहकारी समिति नागल पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को बेचे गए 75 खाद के ऐसे बोरे मिले जिन पर आधार कार्ड का विवरण दर्ज नहीं था। जिस पर जांच अधिकारी ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
शनिवार दोपहर जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार अपने अधीनस्थों के साथ किसान सेवा सहकारी समिति नागल पहुंचे तथा स्टाक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खाद वितरण में 75 बोरों की गड़बड़ी मिली। गडबडी पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारी दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया। समिति के अध्यक्ष मानसिंह सैनी ने बताया कि खाद वितरण का पूरा पैसा समिति में जमा है। खाद आने पर किसानों की भीड के चलते जल्दबाजी में कुछ बोरों की बिक्री के समय आधार कार्ड नही चढ पाता। किसानों को परेशानी से बचाने के कारण कर्मचारी जल्दबाजी के कारण ऐसा कर देते हैं। कर्मचारियों द्वारा जो भूल हुई है, उसमें सुधार किया जाएगा।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
[20/07, 7:13 am] +91 82730 62623: *🅿️कुकावी व ईशाकपुर में चोरों ने खंगाले घर*
*🅿️55 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवर व कपड़ा चोरी*
*⭕नागल*
शुक्रवार रात चोरों ने कुकावी व ईशाकपुर में दो मकानों को निशाना बनाते हुए घर में रखी 55 हजार रुपए की नगदी, सोने चांदी के जेवर, कपड़ा व जरुरी कागजात चुरा लिए।
शुक्रवार रात कुकावी में कंवर सैन कश्यप बरामदे में सोया हुआ था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। शनिवार सुबह जब उठा तो कमरे का दरवाजा खुला देख उसके होश उड गए। अलमारी में रखे पुत्रवधु, पत्नी व पुत्री के सोने चांदी के जेवर, करीब पच्चीस हजार रूपए की नगदी, कपड़ा व आधार कार्ड, डीएल, बाइक के कागजात आदि गायब मिले। बताया जाता है कि घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी।
ईशाकपुर में चोरों ने दिन में ही पाल्ला के घर में रखी तीस हजार रुपए की नगदी व एक बकरी चुरा ली। शुक्रवार को पाल्ला दवाई लेने नागल गया था तथा पत्नी घर में बंधे पशुओं को चारा डालने गई थी। इस दौरान दो अज्ञात चोर घर में घुस गए तथा संदूक में रखी 30 हजार रुपए की नगदी व वहीं बंधी एक बकरी चुरा ले गए। बकरी की कीमत साठ हजार रुपए बताई जा रही है।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
[20/07, 7:13 am] +91 82730 62623: *🅿️घर लौट रहे ग्राम प्रहरी पर हमला, घायल*
*⭕नागल*
शुक्रवार रात अपने गांव लौट रहे ग्राम प्रहरी पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। परिजन व पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। ग्राम प्रहरी ने गांव के ही पांच व पड़ोसी गांव के एक युवक पर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
नंदनपुर निवासी मांगेराम शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे एक कांवड़ सेवा शिविर से प्रसाद ग्रहण कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचा तभी घात लगाए बैठे आधा दर्जन युवकों ने उसकी बाइक रुकवाकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
[20/07, 7:13 am] +91 82730 62623: *🅿️जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आसपा: डीपी सिंह*
*⭕नागल*
शनिवार को भाटखेड़ी में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की बैठक में मंडल प्रभारी डीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करने व 21 जुलाई को संगठन के दसवें स्थापना दिवस को हर्षोल्लास मनाने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है। संगठन सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसलिए कार्यकर्ता बूथ व यूथ को मजबूत कर संगठन को ताकत देने का काम करें।
बहुजन विचारक बुल्ला शाह ने कहा कि आज देश व प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है। आसपा संस्थापक सांसद चंद्रशेखर गरीबों व पीडितों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं।
इस दौरान रामपाल सिंह, राशिद मलिक, जोगिंदर, राजू पहलवान, लीलू मिस्त्री, गुरमुख, राकेश प्रधान, संजीत, अशोक, मोहन सिंह, अमरीश नेता, डॉ विजेंद्र, उमर अली, राजपाल, चंद्र प्रकाश जयपाल मास्टर, अशोक बौद्ध, दिलशाद, तालिब आदि रहे।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
More Stories
पूर्णिया बिहार 1 अगस्त 25*बेटी की शादी के लिए रखे ₹55 लाख ठगे, अब मिल रही धमकियां” —
गाजियाबाद2अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
झारखंड2अगस्त25*झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा है..!*