सहारनपुर20अक्टूबर23* खेड़ा मुगल चौकी उत्तराखंड का बॉर्डर होने के कारण है महत्वपूर्ण*
खेड़ा मुगल चौकी उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित है। पहले यहां पर रिपोर्टिंग चौकी होती थी। थाने से करीब 25 किमी दूर चौकी क्षेत्र में 20 से 25 गांव आते हैं। इनमें से ज्यादातर गांव यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर लगते हैं। सीसीटीएनएस बनने के बाद सभी रिपोर्टिंग चौकियों को खत्म कर दिया गया था। जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
*खेड़ा मुगल चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाया जा रहा है। इसके लिए राजस्व विभाग ने जमीन भी पुलिस विभाग क नाम कर दी है। जल्द ही थाना बनाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। -डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी।*
More Stories
लखनऊ01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें…………….
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*