सहारनपुर18सितम्बर23*सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी मेले पर सीसीटीवी से नजर*
सहारनपुर। इस बार का माता शाकम्भरी देवी का मेला सीसी कैमरों की नजरों में रहेगा। मेले में करीब चार लाख की कीमत से मेला परिसर में कैमरे लगाए जाएंगे।
जिला पंचायत परिषद द्वारा माता के मेले के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए भूरादेव मंदिर चौकी से रपटा कार्य समेत प्रकाश व्यवस्था , नवरात्रों के लिए स्पेशल किचन में सात्विक भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। जिला पंचायत परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए करीब एक करोड रूपए की लागत के अलग अलग कार्य कराने के लिए टेंडर निकाले है। जिला पंचायत परिषद के अभियंता आदेश कुमार ने बताया कि मां शाकम्भरी देवी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त करना शुरू की जा रही है। इसके लिए करीब एक करोड़ की लागत के 32 प्रकार के टेंडर निकाले गए है।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर