September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

सहारनपुर18सितम्बर23*सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी मेले पर सीसीटीवी से नजर*

सहारनपुर18सितम्बर23*सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी मेले पर सीसीटीवी से नजर*

सहारनपुर। इस बार का माता शाकम्भरी देवी का मेला सीसी कैमरों की नजरों में रहेगा। मेले में करीब चार लाख की कीमत से मेला परिसर में कैमरे लगाए जाएंगे।

जिला पंचायत परिषद द्वारा माता के मेले के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए भूरादेव मंदिर चौकी से रपटा कार्य समेत प्रकाश व्यवस्था , नवरात्रों के लिए स्पेशल किचन में सात्विक भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। जिला पंचायत परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए करीब एक करोड रूपए की लागत के अलग अलग कार्य कराने के लिए टेंडर निकाले है। जिला पंचायत परिषद के अभियंता आदेश कुमार ने बताया कि मां शाकम्भरी देवी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरूस्त करना शुरू की जा रही है। इसके लिए करीब एक करोड़ की लागत के 32 प्रकार के टेंडर निकाले गए है।

Taza Khabar