सहारनपुर18अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सहारनपुर की क्राइम की खबर,,,,*
*➡️थाना चिलकाना,थाना फतेहपुर,थाना सरसावा,थाना मण्डी थाना देवबंद,थाना नागल,थाना गागलहेडी,थाना नकुड एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते*
*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने दहेज अधिनियम/चोरी एवम आबकारी अधिनियम मामले के 3 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की धारा 7/16 पीएफ एक्ट/आबकारी अधिनियम एवम चोरी के मामलो के 4 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार*
*➡️थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आपस आमदा फसाद करते हुए 3 लोगों का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की का योन शोषण करने वाला गिरफतार,पोक्सो एक्ट भी लगी,2 शातिर वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा डकैती के मामले का शातिर वारंटी,जेल भेजा*
*➡️इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़ा एक चाकू धारी बदमाश, नाजायज चाकू हुआ बरामद*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,लुधियाना-पंजाबसे गिरफ्तार*
*➡️थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह की पुलिस टीमों की एक महिला सहित 6 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े तीन शातिर वारंटी,भेजा जेल*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीमो की 4 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,सभी गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम की भी एक वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
शहर से लेकर देहात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी के दिशा निर्देश पर इस समय छोटे/बड़े अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना एवम राकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए आईपीसी की धारा 498-ए/323/308/504 तथा धारा 60 आबकारी अधिनियम मामले के दो शातिर वारंटियों सचिन पुत्र मेघराज निवासी ग्राम दौलतपुर एवम फरमान पुत्र भूरा निवासी ग्राम चालकपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।जबकि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी महफूज पुत्र महमूद निवासी सुल्तानपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर विजय सिंह,शुभम चौधरी,सौरभ यादव तथा जितेन्द्र राणा ने अपनी अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 7/16 पीएफ एक्ट/आबकारी अधिनियम एवम चोरी के मामलो के चार शातिर वारंटियों देवी सिंह पुत्र बिशनलाल निवासी कलसिया रोड छुटमलपुर,हारूण पुत्र इस्लाम निवासी अलावलपुर रोड छुटमलपुर,बोबी कुमार पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम बुडढाखेडा एवम अंकित पुत्र चंदवीर निवासी ग्राम मलायन को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थानाध्यक्ष सचिन पूनिया* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम बिजेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले तीन लोगों कुरबान पुत्र शहीद,शौभान पुत्र शहीद दोनों ही निवासी ग्राम रसूलपुर एवम दीपक पुत्र कबूल निवासी दाऊदपुर थाना बेहट का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ योन शोषण की घटना को अंजाम देने वाले तथा अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने वाले एक अभियुक्त आकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम कुतुबपुर को गांव कुतुबशेर स्थित एक स्कूल के पास से किया गिरफतार।पकड़े गए इस वहशी दरिंदे पर आईटी एक्ट 67 के अलावा पोक्सो एक्ट भी लगाई गई।इसके अलावा *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों विकास कुमार पुत्र स्व, शलेश कुमार निवासी सैदपुर रोड एवम दिलशाद पुत्र मतलूब निवासी कस्बा सरसावा को किया।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी रविन्द्र नागर ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए डकैती के मामले के एक शातिर वारंटी अमित पुत्र इकराम कुरैशी निवासी हुसैन बस्ती कै किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर थाना मण्डी बीनू सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मण्डी समिति परिसर से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चाकू धारी बदमाश साजेब पुत्र तासीन निवासी बरकत कालोनी खाताखेडी को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से 2/3 गैंगस्टर एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी अमित पुत्र जयसिंह निवासी किशोरपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो बीरबल सिंह एवम महेश चंद ने अपने सहयोगी टीमों के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 6 शातिर वारंटियों मुस्तकीम पुत्र जफर,मोहतसीम पुत्र जफर,मुन्तजीर पुत्र जफर, मुरसलीन पुत्र जफर व नसरीन पत्नी माजिद सभी निवासी ग्राम बेलड़ा जमुनादार एवम मुकेश पुत्र राधेश्याम निवासी कस्बा नागल को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह,शिवकुमार एवम इन्द्रजीत सिंह ने अपने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों बबलू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम माल्ली,मुंतजिर पुत्र जमील निवासी ग्राम उग्राहु एवम मुकीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम कैलाशपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजीत सिंह,विश्वेश्वर दयाल शर्मा,विकास चारण,औमेन्द्र सिंह मलिक एवम शौकिन खान ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के साथ चार शातिर वारंटियों उस्मान पुत्र ईददू निवासी खेडा अफगान,सूरजमल पुत्र हरवीर सिंह निवासी गांव फतेहपुर जट्ट,मांगा पुत्र छोटा निवासी ग्राम नसरूल्लागढ एवम प्रमोद पुत्र धर्म सिंह निवासी शुक्रताल को किया गिरफतार।जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी राहत अली पुत्र रईस निवासी मंदिर वाली गली खान आलमपुरा को किया गिरफतार।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें