*ब्रेकिंग न्यूज़✍️*
सहारनपुर16सितम्बर25*अवैध खनन पर थाना फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर* *के थाना फतेहपुर में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। थानाध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, रोहित राणा और संग्रह अमीन जितेंद्र कुमार ने रसूलपुर रोड कट पर चेकिंग के दौरान चार डंपर ट्रकों को पकड़ा। इनमें अवैध खनन सामग्री भरी थी। वाहनों (HR58C8819, UP11BT0707, UP12CT9750, HR58C0463) को तौल कर थाने में खड़ा किया गया। रिपोर्ट उपजिलाधिकारी,बेहट और खनन विभाग को भेजी जा रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी…*

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।