September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर16अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर16अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर16अगस्त24*जनपद सहारनपुर के समस्त थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट

*➡️थाना सदर बाजार,थाना तीतरों,थाना देहात कोतवाली,कोतवाली नगर,थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर*

*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की एक बार फिर आईपीसी की धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले कुख्यात बदमाश पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार*

*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के चलते पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और,युवती के साथ रेप करने वाले ने,पीड़िता के पिता के साथ आये एक व्यक्ति को दरांती मारकर किया घायल, गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद*

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी,भेजा जेल*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईपीसी की धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले कुख्यात बदमाश अमन पुत्र अजय कुमार निवासी आरके पुरम गलीरा रोड को चेकिंग के दौरान काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।जबकि *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी कपिल पुत्र पदम निवासी ग्राम फतेहचंदपुर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी नरेश पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम आसनवाली को किया गिरफतार।जबकि *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मौहल्ला काहरान खालापार में एक लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले एवम बाद में विरोध कर रहे लड़की के पिता के साथ आये एक व्यक्ति पर दरांती से हमलाकर फरार हुए उमेश पुत्र राम प्रशाद उर्फ रामप्रकाश निवासी मौहल्ला काहरान खालापार निकट शिव मंदिर को नवाबगंज चौक के पास से किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान सुखराम पैलेस के पास से एक शातिर वांछित वाहन चोर सुरेन्द्र उर्फ गुल्लू पुत्र बालूराम निवासी ग्राम सरगथलवाला को चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर एक शातिर वारंटी असजद पुत्र आलीम निवासी ग्राम आलमपुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए एक शातिर वारंटी रणवीर पुत्र उधल निवासी म्यूनिसिपल कालोनी को किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.