August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर11अगस्त25*सहारनपुर से AMU पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद*

सहारनपुर11अगस्त25*सहारनपुर से AMU पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद*

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

सहारनपुर11अगस्त25*सहारनपुर से AMU पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद*

*सांसद इमरान मसूद ने धरना दे रहे छात्रों से वीडियो कॉल पर की बात, मुद्दा संसद में उठाने का वादा*

*सहारनपुर* *कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद बीती रात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पहुंचे। वे वहां चल रहे छात्रों के धरने को समर्थन देने गए थे। हमजा ने धरनास्थल पर मौजूद छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने छात्रों की मांगों को पूरा कराने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान हमजा ने सांसद इमरान मसूद से वीडियो कॉल पर छात्रों की सीधी बातचीत कराई। सोमवार को इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में सांसद इमरान मसूद धरने पर बैठे छात्रों के मुद्दे को गंभीरता से सुनते दिखे। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज को संसद तक पहुंचाया जाएगा। सांसद ने आश्वासन दिया कि छात्रों के हक और न्याय के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि AMU से जुड़े सभी वैध मुद्दों को आने वाले सत्र में संसद में उठाया जाएगा। इमरान मसूद ने कहा कि सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के लोकतांत्रिक माहौल और छात्रों के अधिकारों से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरनास्थल पर मौजूद छात्रों ने सांसद और कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन करने पर आभार जताया। छात्रों ने बताया कि वे कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना था कि प्रशासन और प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उनकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर गूंजेगी।हमजा मसूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छात्रों, नौजवानों और कमजोर वर्ग की आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि AMU के छात्रों का यह आंदोलन न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए है। धरने में शामिल छात्र संगठनों और स्थानीय नेताओं ने भी कांग्रेस के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद इमरान मसूद के हस्तक्षेप से मामले का जल्द समाधान निकलेगा…*