सहारनपुर10अगस्त24*जनपद के समस्त थानों से आज की क्राइम रिपोर्ट
*थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना रामपुर मनिहारान,थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर,फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 6 बाईकें बरामद*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की साईकल चोर पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार,चोरी की साइकल बरामद*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की बड़े अपराधिक इतिहास वाले 3 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,दुबई भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने वाला वांछित गिरफ्तार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने स्कूल जाती नाबालिग लड़की के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने वाले युवक को धर दबोचा,जिस पर पोक्सो एक्ट मे भी कार्रवाई हुई*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से एक के बाद एक खुलासे करने वाले एवम वांछित/वारंटियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर जेल भेजने वाले *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफतार करते हुए बरामद की चोरी की 6 फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईकें।जिसमें एक शातिर वाहन की गिरफ्तारी की गई।आपके बता दें,कि *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा एवम संजीव कुमार अपने सहयोगी दल के सहयोग से गांव कासमपुर की पुलिया पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहा एक युवक चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते अपनी बाईक तेजी के साथ दौड़ाते हुए भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक सहित पकड़ लिया और यही नहीं इस शातिर वाहन चोर अनील पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम फीरूबला कालोनी कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद यमुनानगर हरियाणा की निशानदेही पर चोरी की अन्य 5 मोटर साइकिले सभी फर्जी नम्बर प्लेट लगी जंगल ग्राम खैरी मढ़ती से बरामद कर ली है।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बेहट रोड स्थित बालाजी धाम से एक शातिर साईकिल चोर अशरफ अली पुत्र मौहम्मद अली निवासी किला नवाबगंज वाली कोतवाली नगर को चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर अपना जोरदार शिंकजा कस,जेल की सलाखें दिखानी शुरू कर दी है।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान नैनखेडा पुलिया से रजवाह पटरी पर हाईवे सड़क पुख्ता से तीन शराब माफियाओं पंकज उर्फ सन्नी पुत्र महेन्द्र सिंह,अमित कुमार पुत्र रामकिशन एवम अवनीश पुत्र महिपाल सिंह तीनों ही निवासी ग्राम मोहनपुर गाड़ा को 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर एवम आकाश कुमार ने अपनी पुलिस टीमों के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के चलते बड़े अपराधिक इतिहास वाले 3 शातीर वारंटियों प्रीतम सिंह पुत्र हरिसिंह जाटव निवासी ग्राम सलौरी,सौरभ सैनी पुत्र राजेश निवासी ग्राम कालूमाजरा एवम मतलूब पुत्र युसूफ उर्फ तोतो निवासी कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए दुबई भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी वीजा बनवाकर 7 लाख 44 हजार रूपए अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में पैसे ले लेने के आरोप में एक वांछित इस्तकार पुत्र महमूद निवासी ग्राम कुण्डा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्कुल जाती नाबालिग लड़की के साथ साथ बार बार छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले अरशद रब्बानी पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी दानिश गार्डन हबीबगढ रोड को खुंगर कालोनी निकट हसीन मस्जिद के पास से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।पकड़े गये युवक पर पोक्सो अधिनियम में भी कार्रवाई की गई।
More Stories
कौशाम्बी14सितम्बर24*साफ सफाई न होने से गांव की सड़कों में भरा पानी*
कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*