सहारनपुर10अक्टूबर24*आगामी त्योहारों के मध्य नजर थाना सरसावा प्रागंण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
*➡️त्योहार किसी भी जाति/समुदाय से क्यों ना हो,आपसी सोहार्द प्यार भाईचारे एवम एक दूसरे को बधाई देने के साथ मनाए-एनके शर्मा*
*➡️जनता की सुरक्षा की गारंटी पुलिस की है,किसी भी असमाजिक तत्व से सख्ती के साथ निपट,ठोस कार्रवाई होगी-नरेन्द्र कुमार शर्मा*
*➡️इस गौष्ठी में अनेकों ग्रामों के ग्राम प्रधान,सिविल डिफेंस के नियंत्रण अधिकारी,गणमान्य लोगों एवम सभासदों ने भाग लिया,बैठक का संचालन सिविल डिफेंस के नियंत्रण अधिकारी दिनेश गुप्ता ने किया*
*सहारनपुर*/
त्योहार किसी भी जाति समुदाय से क्यों न हो,आपसी प्यार,सोहार्द एवम मिलजुलकर एक दूसरे को बधाई देने के साथ मनाए।आज यह बात थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने थाना सरसावा प्रागंण में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा,कि जनता की सुरक्षा की गारंटी पुलिस की है-किसी भी असमाजिक तत्व के साथ सख्ती के साथ निपट ठोस कार्रवाई होगी।उन्होंने यह भी कहा,कि थाने में दलालों का प्रवेश वर्जित है,यदी किसी की भी कोई भी,और केसी भी समस्या हो सीधे मुझसे आकर मिले,उसकी समस्या का समाधान आवश्य होगा।बैठक में घटना नियंत्रण अधिकारी सिविल डिफेंस दिनेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा,कि सभी त्योहार प्यार व सादगी के साथ मनाए एवम आपसी भाईचारा कायम रखे।आपको बता दें,कि आने वाले दशहरा पर्व,वाल्मीकि प्रकट दिवस,दीपावली, धनतेरस,भैय्या दूज,जैन रथ यात्रा एवम गुरूनानक जयंती शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी को लेकर थाना सरसावा में यह शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में दिनेश गुप्ता के अलावा,ओपी कल्याण, नरेश चंद,सतीश कश्यप,संजय शर्मा,अनुराग जैन,पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र मोगा,सभासद नवीन टांक,कृष्ण लाल गुंबर,मुकिम एवम रामपाल गुप्ता ने भाग लिया।गौष्ठी का संचालन घटना नियंत्रण अधिकारी सिविल डिफेंस दिनेश गुप्ता कर रहे थे।और आखिर मे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बैठक में शामिल सभी लोगों का दोनों हाथ जोडकर दिल से आभार जताया तथा कहा,कि आप सभी का दिल से धन्यवाद जो आप सभी ने अपना अमूल्य समय देकर इस बैठक में भाग लिया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत