*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर06मई25*जल्द ही ध्वस्त की जाएगी सहारनपुर नगर निगम की 77 वर्ष पुरानी इमारत, बनेगा ई-ऑफिस*
*सहारनपुर* *नगर निगम सहारनपुर की पहचान 1948 में बनी इमारत ध्वस्त की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ई-ऑफिस बनाएगा, जिसमें कई अनुभागों के अलावा पार्षदों के बैठने लिए भी जगह रहेगी।*
*वर्ष 1947 से 1953 तक जमशेद अली खान नगर पालिका सहारनपुर के अध्यक्ष थे। उन्हीं के कार्यकाल में इस इमारत का निर्माण 1948 में कराया गया था। तब से यानी करीब 77 साल से यह इमारत पहले नगर पालिका सहारनपुर और अब 2009 से नगर निगम की पहचान बनी हुई है। भले ही नगर निगम परिसर में स्मार्ट सिटी योजना से आलीशान मुख्य जोनल ऑफिस और आईसीसीसी बन गए हों, लेकिन पहचान इसी इमारत से है। 77 वर्ष पुरानी होने के कारण इमारत की हालत ठीक नहीं है*
*शहर नगर से महानगर बनने के कारण अब अधिक जगह की जरूरत है ऐसे में नगर निगम द्वारा नई इमारत के लिए शासन से बजट की मांग की गई थी। बीते वर्ष 36 करोड़ रुपये को स्वीकृत मिली थी, लेकिन अब शासन को संशोधित डीपीआर बनाकर भेजी गई है, जिसके अनुसार नए भवन के निर्माण के लिए करीब 40 करोड़ रुपये की मांग शासन से की गई है मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह ने बताया कि नई इमारत के लिए महापौर डॉ. अजय कुमार ने पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी…*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*