September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर05सितम्बर24*थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव से बड़ी खबर*

सहारनपुर05सितम्बर24*थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव से बड़ी खबर*

सहारनपुर05सितम्बर24*थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव से बड़ी खबर*

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,,जिंदा गौवंश को काटने की फिराक में खड़े तीन गौकश,जिंदा गौवंश,कुल्हाड़ी एवम दाव के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने किया चोरी सफल अनावरण,लाखों की ज्वेलरी एवम नकदी बरामद*

*➡️थाना सदर बाजार की पुलिस टीम की एक बाईक चोर पर बड़ी कार्रवाई,मोटर साइकिल चोर,चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा चाकूधारी बदमाश,नाजायज चाकू भी हुआ बरामद*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी पकड़े 2 शातिर वारंटी,,एक चाकू धारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय जनपद सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में नशा तस्करो एवम गौकशो पर भारी पड़ उनकी धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की हवा खिलाने वाले तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी व भूपेश शर्मा ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल उदित मलिक,कांस्टेबल सूरज शर्मा व श्रीकृष्ण कुमार के सहयोग से बरसाती नदी के किनारे जंगल ग्राम सिकंदरपुर जाने वाले रास्ते पर एक जिंदा गौवंश के कटान की फिराक में खड़े तीन गौकशो मोहतसीम उर्फ छोटा पुत्र असगर व फरमान पुत्र इस्लाम दोनों ही निवासी गांव पाडली एवम साजिद उर्फ बाडा उर्फ कुरकुरा पुत्र शमशाद निवासी गांव नानूवाला को किया गिरफतार।जिनके पास मोके से गौ-काटने के उपकरण एक कुल्हाड़ी,छुरी व दाव बरामद किए गए।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अमन विहार कालोनी निवासी गुलनवाज के यहां 3 सितम्बर 2024 को हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों मोबीन पुत्र सरफराज अंसारी निवासी शकूरी मस्जिद,गली नम्बर 25 थाना मण्डी तथा नफिस उर्फ मोनू पुत्र निसार अहमद निवासी एकता कालोनी गली नम्बर-5 को चेकिंग के दौरान डबनी कब्रिस्तान में बनी कोठरी से चोरी की ज्वेलरी चांदी की पाजेब 5 जोडी,चांदी का गिलास,चांदी की 2 कटोरी,एक सिंघल पाजेब,चांदी की दो तसबी माला,चांदी के 2 सिक्के,चांदी के तीन कड़े,सोने के टाप्स,सोने की तीन लोंग,चांदी की अंगूठी,एक डायमंड का लोकेट,दो कान के टाप्स डायमंड के,झुनझुना,चांदी का एक चम्मच एवम 1 लाख 60 हजार रुपए नकद के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभिषेक चौरसिया ने हेड कांस्टेबल नितिन तोमर,सतपाल एवम कांस्टेबल अजय तोमर के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव जन्धैडी मिनी बाईपास चोराहे से एक बाईक चोर सेफी कुरैशी उर्फ गूंगा पुत्र अल्लादिया निवासी कमेला कालोनी निकट छप्पर वाली मस्जिद को चोरी बाईक के साथ पकड़ा।पकड़े गये अपराधी का जब *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* ने अपराधिक इतिहास खंगाला,तो वे भी इसका अपराधिक इतिहास देख हेरान रह गए।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से पारस पुरम कालोनी स्थित पानी की टंकी के पास से एक चाकू धारी बदमाश सूरज पुत्र विक्रम निवासी रामपुर मनिहारान को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी राशिद पुत्र हसन उर्फ हासिम निवासी ग्राम झबीरन को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बड़गांव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम बिजेंद्र शर्मा एवम शहरोज आलम ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बार बार मारी गई छापेमारी के दौरान दो शातिर वारंटियों पोपिन पुत्र सुमेर चंद एवम गोपी पुत्र राम सिंह दोनों ही निवासी ग्राम सिसोनी को किया गिरफतार।जबकि *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार एवम ब्रहमगिरी ने अपनी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान नहर पटरी नया गांव के पास से एक चाकू धारी बदमाश उम्र पुत्र जावेद निवासी कस्बा देवबंद को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.