सहारनपुर05अप्रैल25*थाना चिलकाना,थाना मण्डी,थाना नानौता,थाना सरसावा एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमों की 4 जबरदस्त कार्रवाई,5 शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम व स्टेटिक मेजिस्ट्रेट गुरूदीप सिंह के सहयोग से एक स्कूटी से पकड़ा 5 लाख रुपए केश*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,मारपीट के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार,एक पोनिया बन्दूक व तीन कारतूस बरामद,छुराधारी बदमाश भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब माफिया,20 लीटर कच्ची शराब बरामद*
*➡️एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों की गिरफ्तारियां कर उनके हौसले पस्त करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी उस्मान पुत्र स्व,कुर्बान निवासी ग्राम घाटेडा को किया गिरफतार।जबकि *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने ही एक शातिर वारंटी अभिषेक पुत्र मोकम निवासी ग्राम सीकरी कला को भी किया गिरफतार।और यही नहीं *कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने भी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए एक और शातिर वारंटी इजहार पुत्र भूरा निवासी कस्बा चिलकाना को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने ही आज दो शातिर वारंटियों मिन्तरपाल पुत्र जगदीश व नीटू पुत्र महेन्द्र दोनों ही निवासी कस्बा चिलकाना को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने स्टेटिक मेजिस्ट्रेट गुरूदीप सिंह के सहयोग से लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान चिलकाना रोड से एक स्कूटी की डिग्गी से पकड़ा 5 लाख रुपए केश।जब पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चालक सुनील सैनी पुत्र श्याम लाल सैनी निवासी कृष्णानगर चिलकाना चुंगी से जब इस 5 लाख रूपए केश के प्रपत्र मांगे गए,तो उसकी और से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।इसके अतिरिक्त *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान रूहाडा पुलिया के पास से एक शराब तस्कर मनोज पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बुन्दूगढ को 10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय*
की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए काजीबांस से पहले जंगल से एक मारपीट के मामले में तीन अभियुक्तों रमेश पुत्र नेतराम,सोरभ पुत्र रमेश व रणदीप पुत्र नेतराम तीनों ही निवासी ग्राम मंधौर को किया गिरफतार,जिनके कब्जे मोके से एक पोनिया बन्दूक व तीन नाजायज कारतूस किए बरामद,जबकि *थानाध्यक्ष सरसावा सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने चेकिंग के दौरान एक छुराधारी बदमाश सचिन पुत्र संजय निवासी खारीबांस थाना नकुड को एक नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीतल शर्मा ने चेकिंग के दौरान एक कच्ची शराब माफिया नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम निहालखेडी 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*