सहारनपुर 23अप्रैल 25 में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करेगी आईबी: इंटेलिजेंस ब्यूरों का साढ़े चार बीघा में बनेगा कार्यालय, आवास विकास ने जमीन की ट्रांसफर…*
*सहारनपुर* में आईबी का स्थायी ठिकाना बनेगा। उम्मीद की जा रही है कि यहां से आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में निर्णायक कार्य होगा। साथ ही, खुफिया एजेंसी के प्रशिक्षण कार्यों के लिए भी यह स्थान उपयोगी साबित हो सकता है। पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सीमा से सटे इस जिले में आईबी की मजबूत मौजूदगी आतंकियों के लिए बड़ा झटका साबित होगी। दरअसल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटा होने के कारण सहारनपुर लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील जिला रहा है। यहां समय-समय पर आतंकी कनेक्शन सामने आते रहे हैं। लेकिन अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सहारनपुर में अपना स्थायी ठिकाना बनाने का निर्णय लिया है। यूपी एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बाद अब खुफिया एजेंसी भी जिले में अपना मजबूत नेटवर्क तैयार करेगी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*