*संभल05मई25कलेक्टर ने स्कूलों पर लगाया जुर्माना!!*
*IAS डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया DM ने संभल के 33 स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है*
जिले के CBSE & CISCE के 33 स्कूल मैंनेजमेंट ने NCERT के बजाय निजी प्रकाशकों की मंहगी किताबों को अपने स्कूल में चला रहे थे
कलेक्टर को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी की स्कूल में छात्रों को एक विशेष दुकान से महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है
जिलाधिकारी की गोपनीय जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि निजी स्कूल मलिक फीस, ड्रेस, किताब के नाम पर जिले में जमकर लूट मचा रहे हैं
इसके बाद DM ने सभी दोषी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया है
निजी स्कूलों पर डीएम की कार्रवाई से अभिभावकों को कितनी राहत मिलती है
D M की इस कार्यवाही से जनता बेहद खुश है

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….