उत्तर प्रदेश-
श्रावस्ती11जुलाई24● श्रावस्ती में अचानक आई बाढ़ के राहत कार्य की मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
● बहादुरी के लिए मिला प्रशस्ति पत्र। सूचना देने वाली महिला, रास्ता दिखाने वाले ग्रामीण और पीएसी के 05 जवानों को मिलेगा ₹1-1 लाख का पारितोषिक।
*साहसिक प्रयास के लिए इन्हें मिलेगा पुरस्कार*
*1-* ग्राम भरथा केवटनपुरवा की श्रमिक श्रीमती रेखा देवी द्वारा प्रशासन को बिना घबराये सही समय पर सटीक सूचना दी गई, जिस कारण प्रशासन को श्रमिक के फंसे होने की जानकारी व स्थिति प्राप्त हो सकी।
*2-* ग्राम भरथा केवटनपुरवा के श्री राम उजागर द्वारा बचाव कार्य के लिए जा रही फ्लड पीएसी के बोट पर बैठकर उनके द्वारा पथप्रदर्शक का साहसिक कार्य किया गया।
*3-* *फ्लड पीएसी के आरक्षी…..*
*A-* सोनू कुमार
*B-* अमरेश कुमार सरोज
*C-* शुभम सिंह
*D-* सतीश कुमार यादव
*E-* मनोज कुमार
द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए रात्रि में ही सफलता पूर्वक बचाव अभियान को सम्पन्न किया गया !!
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*