ब्रेकिंग न्यूज़-राजापाकर,
वैशाली (बिहार)14जून*राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अश्लील हरकत कारनामा से लोगों में काफी आक्रोश—अजय मालाकार
रालोजपा की प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि बीते दिन हुई राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी युसूफ सिराज के अश्लील वीडियो वायरल मामले में निंदा प्रकट किया है और कहा है कि राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जो अश्लील हरकत कारनामा किया है यह घटना पद की गरिमा को शर्मसार करने वाली है।चरित्रहीन प्रखंड विकास पदाधिकारी हवस के शिकारी बन चुका है घटनाक्रम की हदें पार कर चुका हैं। प्रखंड के तमाम जनता,जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल ने इस तरह की हरकत घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। बता दें कि यह वही पदाधिकारी है जो राजापाकर प्रखंड में कार्यभार को संभालते हुए सबसे पहले कमरे में लगे सभी महापुरुषों की तस्वीर को इनके द्वारा हटाया गया था उस समय में भी लोगों ने काफी आक्रोश था। पद की गरिमा को तार-तार किया यह गलत कारनामा दुर्भाग्य की बात है। प्रखंड के तमाम जनमानस महिला एवं महिला जनप्रतिनिधि में काफी असहज का माहौल उत्पन्न है। मैं वैशाली जिला पदाधिकारी एवं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे पदाधिकारी को अभिलंब सख्त कार्रवाई करते हुए बर्खास्त की जाए। साथ ही साथ नए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुए विकास कार्य को सुचारू रूप से बहाल किया जाए।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।