February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी31जनवरी25*अज्ञात ट्रक द्वारा पिकअप में टक्कर मार देने से 06 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी ।

वाराणसी31जनवरी25*अज्ञात ट्रक द्वारा पिकअप में टक्कर मार देने से 06 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी ।

वाराणसी31जनवरी25*अज्ञात ट्रक द्वारा पिकअप में टक्कर मार देने से 06 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी ।

थाना नंदगंज क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक 31.01.2025 को हुए दुर्घटना के संबंध में
आज दिनांक 31.01.2025 को समय करीब 15.00 बजे थाना नंदगंज क्षेत्रांतर्गत रेवसा पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वाहन जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे जो महाकुम्भ प्रयागराज से स्नान कर वापस अपने गंतव्य गोरखपुर जा रहे थे । जिसमें किसी अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से 06 लोगो की मौके पर दुखद मृत्यु हो गयी । घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर तत्काल पहुँचकर तत्परता से 16 घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया जिसमें 02 लोगो की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी शेष 14 घायलों का उपचार चल रहा हैं । घटनास्थल एवं जिला चिकित्सालय गाजीपुर में उच्चाधिकारीगण एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है ।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जिला चिकित्सालय गाजीपुर में घायलों से बातचीत एवं कुशलता लेकर संबंधित को उपचार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए ।
मृतकः-
1.अमर सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष।
2.सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 54 वर्ष।
3.श्याम सुन्दर पुत्र शहजादे सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष।
4.पुष्पा देवी पत्नी अजय यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष।
5.इसरावती पत्नी चन्द्रभान निवासी सुवाबाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष।
6.नित्या सिंह पुत्री अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र-05 वर्ष।
7.सुधा चौरसिया पत्नी त्रिलोकी चौरसिया निवासी हरदोबर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष।
8.लीलावती पत्नी सिधू गुप्ता निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
पुरुष-03, महिला-04, बालिका-01
घायलः-
1.आर्यन सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष ।
2.रामआश्ररे पुत्र विनेश्वर यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 65 वर्ष ।
3.अंश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 13 वर्ष ।
4. घूरहू गुप्ता पुत्र स्व0 सोमई गुप्ता निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 58 वर्ष
5. गंगा पुत्र श्रीपूजन निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष ।
6.आदित्य पुत्र अनिल निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 08 वर्ष
7.वंन्दना सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष ।
8.मुन्नी सिंह पत्नी सोनू सिंह निवासी उमहेरीक थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
9.धानमती पत्नी नारायण सिंह निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष
10.सोमारी पत्नी घूरहू निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष ।
11.गुंजा पत्नी सुरेन्द्र निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 50 वर्ष ।
12.अंशिका सिंह पुत्री अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 12 वर्ष ।
13.सुभावती पत्नी त्रिलोकी चौरसिया निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
14.लालदेवी पत्नी गोविन्दा निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55
वर्ष ।
पुरुष-04, महिला-07, बालक-01, बालिका-02

सोशल मीडिया सेल
परिक्षेत्रीय कार्यालय,
वाराणसी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.