वाराणसी28नवम्बर23*दिव्य भव्य अद्भुत अनूठी अलौकिक अध्यात्मिक विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को भव्य स्वरूप प्रदान करने में सहयोग हेतु बधाई एवं आभार
आज 28 नवंबर को केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने दिनांक 27 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के भव्य समापन पर सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्य भव्य अद्भुत अनूठी अलौकिक अध्यात्मिक जाति पंथ अनेक सभी सनातनी एक सिख, बौद्ध एवं जैन सभी की सबकी वाली सनातनी देव दीपावली के सफलतम आयोजन के लिए समस्त देव दीपावली के ५००० से ज्यादा आयोजकों, कार्यकर्ताओं देवी स्वरूप माताओं – बहनों एवं देव स्वरूप भाईयों को सादर अभिवादन आभार है गायत्री परिवार एवं निजी एजेंसियों ने भी सहयोग किया महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि आचार्य वागीश दत्त मिश्र के नेतृत्व एवं संयोजन में देव दीपावली प्रतिवर्ष भव्यता के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और यही कारण है कि शासन ने देव दीपावली को प्रान्तीय मेला घोषित किया है देव दीपावली आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका आचार्य वागीश दत्त (अध्यक्ष) देव दीपावली एवं आरती महासमिति,गंगाधर उपाध्याय (गायत्री परिवार)
वैभव कपूर (निरीक्षण एवं चयन समिति) श्यामलाल सिंह (मुख्य संरक्षक गंगा सेवा निधि), आदेश भट्ट, (विचारक) श्रीमती रजनी शर्मा (महिला मंच) विक्रम गौड़ (जन-संपर्क प्रभारी) रत्नाकर त्रिपाठी (प्रभारी कुण्ड तालाब) प्रदीप पाल, राजू कनौजिया,एवं रमन कुमार श्रीवास्तव मंत्री एवं मीडिया प्रभारी आदि ने प्रमुख रूप से योगदान दिया।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च