वाराणसी26मई24*स्टेशन पर कुली ढूंढने को नहीं भटकेंगे यात्री, घर से ही कुलियों की होगी बुकिंग, तैयार हो रहा एप*
वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*वाराणसी।* यात्रियों को अब स्टेशन पर कुली ढूंढने के लिए भटकना नहीं होगा। पूर्वोत्तर रेलवे कुलीवाला मोबाइल एप विकसित कर रहा है। इसके जरिये लोग घर बैठे ही कुलियों की बुकिंग कर लेंगे। स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें सिर्फ सामान पकड़ाना होगा।
*फीड रहेगी स्टेशनों पर तैनात कुलियों की संख्या*
कुलीवाला मोबाइल एप्लिकेशन मोबाइल के प्ले स्टोर में मौजूद रहेगा। वहां से लोग इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में स्टेशनों पर तैनात कुलियों की संख्या, नाम, मोबाइल नंबर और किराया आदि का विवरण दर्ज रहेगा। यात्री एप के माध्यम से पीएनआर/टिकट नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, सामान, स्टेशन और स्थल आदि का विवरण दर्ज कर कुली की बुकिंग कर सकेंगे।
करना होगा आनलाइन भुगतान
कुलियों की आनलाइन बुकिंग के दौरान आनलाइन भुगतान भी करना होगा। यात्री गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ नकद देने की भी सुविधआ रहेगी। बुकिंग होते ही कुली के पास आटोमेटिक मैसेज और काल चली जाएगी। कुली पहले से अपने तय स्थान पर मौजूद मिलेंगे। इस प्रणाली से यात्रियों के साथ होने वाली ओवरचार्जिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*