April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी26नवम्बर23*काशीवासियों से गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील

वाराणसी26नवम्बर23*काशीवासियों से गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील

वाराणसी26नवम्बर23*काशीवासियों से गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील

वाराणसी में देव दीपावली के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है काशी के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए देव दीपावली के एक दिन पूर्व रविवार को दशाश्वमेध घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक विशेष सफाई अभियान चलाया ‌गंगा तलहटी की सफाई के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से जागरूकता की गई स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया‌ घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की ‌संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होगा आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है ‌कहा कि देव दीपावली पर हमें गंगा स्वच्छता का संकल्प लेना होगा!

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.