वाराणसी24जुलाई25*राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक होटल संकल्प महमूरगंज मे समापन
वाराणसी । राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक होटल संकल्प महमूरगंज मे हुआ
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गरिमा सिंह गौतम कहा कि
दवाई हमेशा लाइसेंस धारी दुकानदारों से ही लेना चाहिए एवं उसका मूल्य और एक्सपायरी डेट देखकर ही दवाइयां खरीदनी चाहिए, खाद्य
पदार्थ की शुद्धता को भी जांच कर ही हमें लेनी चाहिए, डीजल पेट्रोल की भी जांच करके ही हमें लेना चाहिए
,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आलोक पारिख जी ने सभी को निर्देश दिया कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गरिमा सिंह गौतम के सानिध्य में सबको मिलकर कार्य करना है और आगमी छोटी छोटी बैठक होती रहे तो कार्य करने में किसी को कोई कठिनाई नहीं होगी
आये हुए अतुथियों का आभार राष्ट्रीय सलाहकार दीपक श्रीवास्तव जी ने किया श्री आलोक पारिख जी, दीपक श्रीवास्तव जी, हरिमोहन सिंह टप्पू बाबू,अमरनाथ सिंह जी, श्रीमती गरिमा सिंह गौतम जी, विनय सिंह जी,सुशील पांडेय जी,धनंजय सिंह जी, रोहित अग्रवाल जी,राहुल सिंह जी, प्रवीण अग्रवाल जी, मुदित अग्रवाल जी,कपिल आहूजा जी, आशीष कुमार जी, विवेक जी,विजय कुमार जी, मधु वर्मा जी, नीलिमा सिंह जी, एकता अग्रवाल जी , आस्था जयसवाल जी, अंशुमान चौरसिया जी,प्रकाश सिंह जी आदि उपस्थित थे
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*