वाराणसी23अप्रैल24*हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य ध्वजा प्रभात फेरी निकाली गई।
वाराणसी से नीलिमा राय की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय यात्रा की अंतिम कड़ी में मंगलवार को हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य ध्वजा प्रभात फेरी निकाली गई। कौशल शर्मा के नेतृत्व में 15 दिनों तक लगातार हनुमान पूजा यात्रा निकली। हनुमान जयंती पर ध्वज यात्रा धर्म संघ दुर्गाकुंड से निकलकर विभिन्न मार्ग होते हुए संकटमोचन पहुंची। इस दौरान फूलों से संकटमोचन की भव्य पालकी झांकी के दर्शन को भक्त उमड़े।
प्रभातफेरी में 1100 केसरिया ध्वज समेत 21 डमरू वादक संग बग्घी पर रामदरबार, शिव ताण्डव व गंगा की झांकी मनोहारी रही। भक्तों ने 1100 केशरिया ध्वजा लहराई। प्रभात फेरी संकट मोचन पहुंची, जहां जहां प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित की गई। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और राम दरबार की बैठकी हुई। संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्रा ने प्रभु की आरती उतारी और 21 कुंतल प्रसाद प्रभु को चढ़ाया गया। भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।