वाराणसी23अप्रैल24*शत प्रतिशत मतदान करेंगे,काशी का सम्मान करेंगे के नारों के साथ अस्सी घाट पर चला स्वच्छता अभियान*
वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन स्वच्छ गंगा हरित गंगा के तहत आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अस्सी घाट से लेकर संत रविदास घाट तक बृहत रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ मे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया
95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के दिशा निर्देश में आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 95 बटालियन के नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया गया व संचालन गंगा समग्र के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल ने की, प्रमुख रूप से प्रवीण सिंह व अस्सी घाट सेवा समिति के बलराम मिश्रा विजेन्द,मदन मोहन मिश्रा,व गंगा समग्र के कार्यकर्ता और 95 बटालियन के तमाम आफिसर जवान व स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ के भाग लिया अस्सी घाट से लेकर संत रविदास घाट तक मतदान के लिए रैली निकाली गयी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम के उपरान्त सामजिक संस्था सृजन के संयोजक आदरणीय अनिल सिंह जी द्वारा माँ गंगा को स्वच्छ रखने का व अपने गांव को भी स्वच्छ रखने का सभी को शपथ भी दिलवाया गया
इस कार्यक्रम में DFO, रिटायर फॉरेस्ट रेंजर मदन राम चौरसिया एवं नगर निगम के विजेंदर पाठक के साथ स्वच्छता कर्मियों दर्शनार्थी नाविक एवं आम जनमानस ने भी हिस्सा लिया!

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)