वाराणसी23अप्रैल24*जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करे- जिला निर्वाचन अधिकारी*
*सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें-एस. राजलिंगम*
वाराणसी जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में सेक्टर मजिस्ट्रेट,सेक्टर पुलिस ऑफिसर तथा जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल पुलिस ऑफिसर विधानसभावार वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ के संबंध में बैठक कर रहे थे उन्होंने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करके कार्यवाही करे जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले की जिलाबदर,विपरीत मानसिकता, उदंड प्रवृत्ति के व्यक्ति,अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित न कर पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे हुए पुलिस अधिकारी से लगातार सम्पर्क करके क्षेत्र मे भ्रमण करते रहें इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर विगत मतदान की घटनाओं का विस्तार से विवरण प्राप्त करे यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना घटित हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध करायें उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची ससमय शत-प्रतिशत वितरण हो जाना चाहिए उन्होंने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्य को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, उप जिलाधिकारी, एसडीएम एव पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 17 जून 25*सुश्री डीजे रानी उपसभर्ता पूर्णिया ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 17 जून 25* कसबा में एक नया सियासी सूरज उगने को तैयार,
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया