July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी21नवम्बर23*एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन*

वाराणसी21नवम्बर23*एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन*

वाराणसी21नवम्बर23*एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन*

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी के तत्वाधान में श्री अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में राजकीय बालिका इंटर कालेज मलदहिया, वाराणसी में दिनांक 21 नवम्बर 2023 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पूनम मौर्या मा० अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी द्वारा मां सरस्वती जी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मा० अध्यक्ष महोदया अपने उद्बोधन में कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां गया कि काशी एक सांस्कृतिक धरोहर है जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकार मंडल स्तर एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में स्थान बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखंड एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, के कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों का विवरण निम्नवत है:–
*1– लोकगीत (एकल)* में शुभांगिनी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी प्रथम,
जागृति पांडेय आर्य महिला इण्टर कालेज वाराणसी द्वितीय
इशिता मिश्रा अग्रसेन कन्या पी जी कालेज वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2 *– लोकगीत (समूह)* में आर्य महिला इण्टर कॉलेज की आशी विश्वकर्मा एण्ड टीम प्रथम
कस्तूरबा बालिका इण्टर कॉलेज अर्दली बाजार की रितिका पांडेय एण्ड टीम द्वितीय
उदय प्रताप इण्टर कॉलेज के प्रशान्त तिवारी एण्ड टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3– *लोकनृत्य (एकल)* में रियांशी केशरी आर्य महिला इण्टर कालेज प्रथम
तेजस तरु राजकीय क्वींस इण्टर कालेज वाराणसी द्वितीय
स्वास्तिक विश्वकर्मा कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त किया
*4–लोकनृत्य (समूह)* में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
*5– भाषण* में तिवारी रितेश अजय, बी एच यू प्रथम,
रतिकेश पूर्णोदय, तपोवन आश्रम जैतपुरा द्वितीय
अलीजा अंसारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया
*6– कहानी लेखन* में गौरी प्रजापति, श्री बल्लभ विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रथम
जोया राइन, हरिश्चंद्र बलिका इण्टर कॉलेज द्वितीय
शिफत फात्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*7–फोटोग्राफी* मे नौशीन अहमदी, आर्य महिला इण्टर कॉलेज प्रथम
सत्या राय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी द्वितीय स्थान प्राप्त किया
*8– पोस्टर बनाने* में साधना चौहान कस्तुरबा बालिका इंटर कालेज प्रथम
तमन्ना यादव, श्री बल्लभ विद्यापीठ इंटर कालेज द्वितीय
कल्पना, आर्य महिला इण्टर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में श्री विवेक सिंह, श्री विवेक रंजन यादव, श्री भारत शुभम साहू, सुश्री रागिनी सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, श्री बिरेंद्र प्रताप सिंह, श्री हरिशंकर शास्त्री के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। मंच संचालन की भूमिका में श्री कुंजन सिंह, सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण एवं निर्णायक मंडल के रूप में कमलेश चन्द सेवानिवृत अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया, डा० रजनी द्विवेदी, लीना केशवानी सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया उपस्थित रहे। श्रीमति निशा यादव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज वाराणसी द्वारा विजेता कलाकारों पुरस्कार वितरण किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव के विजेता कलाकार दिनांक 22 नवम्बर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी में अयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.