वाराणसी18अक्टूबर23*कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी से शिष्टाचार भेंट की_*
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने आज भारत गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति महोदया आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की । माननीया राष्ट्रपति महोदया ने अत्यन्त आत्मीय भाव एवं तन्मयता के साथ सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय और उसके विकास से सम्बन्धित विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने शिक्षा, संस्कृत, संस्कृति, सामाजिक समरसता एवं पीडित, शोषित, वंचित व अभावग्रस्त लोगों के उत्थान के लिये उनका समर्पण तथा भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण व सम्वर्धन हेतु परमश्रद्धेया राष्ट्रपति जी की प्रतिबद्धत्ता अभिनन्दनीय व स्तुत्य है ।
*आगामी वर्ष में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होने का दीं आश्वासन*–
कुलपति प्रो शर्मा ने बताया कि
माननीया राष्ट्रपति महोदया ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के उन्नयनन हेतु अपनी दृढ प्रतिबद्धता व्यक्त की।
आज इस पुनीत अवसर पर वाराणसी की पवित्र धरा पर स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनसे विश्वविद्यालय आकर इस तपःस्थली में आने का विनम्र निवेदन किया । जिस पर उन्होंने कहा कि इस बार तो सम्भवतः विलम्ब हो गया है लेकिन आगामी वर्ष विश्वविद्यालय के किसी भी कार्यक्रम के अवसर पर निश्चित रूप से उपस्थित होने का प्रयास करूँगी । इस निमंत्रण विषयक निवेदन पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन प्रदान किया है।
उनकी इस सदाशयता एवं आत्मीयता के लिये मैं अपनी ओर से एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
*कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर किए अभिनंदन*–
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने परंपरानुसार देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए 233 वर्षों से स्थापित इस प्राच्यविद्या केंद्र के अनवरत विकास यात्रा से संबंधित
परिचय पत्रिका भी भेंट कर इस संस्था के सम्पूर्ण परिचय का भी उल्लेख किया गया।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*