April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी16मार्च25*होली पर लोग गटक गए 25 करोड़ की शराब:*

वाराणसी16मार्च25*होली पर लोग गटक गए 25 करोड़ की शराब:*

वाराणसी16मार्च25*होली पर लोग गटक गए 25 करोड़ की शराब:*

वाराणसी आबकारी विभाग को 20 प्रतिशत का हुआ फायदा, 1 अप्रैल से नये ठेकेदार संभालेंगे 697 दुकान

वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
~~~~~~~~~~~~~
होली पर वाराणसी के आबकारी विभाग को 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हुई है। आबकारी विभाग का मानना है कि वाराणसी के कुल 697 ठीकों पर होली के दिन आम दिनों के मुकाबले 4-5 गुना से ज्यादा बिक्री हुई है। सबसे खास ये है कि इस बार गांवों में भी अंग्रेजी शराब से मिले इनकम का आंकड़ा, देसी से भी ज्यादा था। यानी कि लोगों का भरोसा देसी शराब से उठता दिखा।

*25 करोड़ से अधिक की हुई शराब की बिक्री*

वाराणसी के आबकारी विभाग की तरफ से शासन नियमों के तहत होली के पूर्व निर्धारित समय अवधि तक ही शराब की दुकान खोली गई थी। पूरे जनपद से तकरीबन 25 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री होली के दौरान हुई है। जो बीते वर्ष की तुलना में 18 से 20% अधिक है। निश्चित ही सिर्फ होली के दौरान ही होने वाली शराब की बिक्री 1 महीने में होने वाली शराब की बिक्री के बराबर देखा जाता है। जनपद के अलग-अलग शराब की दुकानों पर होली के पहले ही भारी भीड़ देखी जा रहे थी। लोग विशेषतौर पर होली के दौरान अपने मौके को खास बनाने के लिए इसको खरीदते हुए नजर आ रहे थे।

*13 मार्च को जमकर बिका शराब*

वाराणसी के आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि वाराणसी में हर रोज शराब से 1 करोड़ रुपए की इनकम होती है। लेकिन, होली से एक दिन पहले 13 मार्च को शराब की बिक्री में करीब दो गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। इसका डिटेल आंकड़ा तैयार कराया जा रहा है, जिसे 1 अप्रैल को जारी किया जाएगा। होली पर किसी-किसी ठेके पर रोज के मुकाबले 6-7 गुना ज्यादा शराब बिके। वहीं, भांग को लेकर कोई सरकारी आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि आबकारी विभाग वाराणसी में सबसे ज्यादा आय देने यूनिट में से एक है।

*1 अप्रैल से 697 दुकानों के मालिक होंगे नये*

आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि 1 अप्रैल से जनपद के 697 दुकानों पर नए ठेकेदार दिखाई देंगे वह अपनी दुकानों की तलाश कर रहे हैं वही जो पुराने दुकानदार है वह अपने बचे हुए स्टाक को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सरकार को काफी फायदा हुआ है बनारस जनपद में 697 ठेके के लिए 12416 लोगों ने आवेदन किया था। फार्म से ही सरकार को 73 करोड़ अतरिक्त फायदा वाराणसी जनपद से हुआ हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.