August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी16जुलाई25*एसडीएम ने लगाई फटकार तो निरुत्तर हो गए बड़ागांव के थानेदार !

वाराणसी16जुलाई25*एसडीएम ने लगाई फटकार तो निरुत्तर हो गए बड़ागांव के थानेदार !

वाराणसी16जुलाई25*एसडीएम ने लगाई फटकार तो निरुत्तर हो गए बड़ागांव के थानेदार !

थाना प्रभारी बड़गांव अतुल पीड़ित से बोले, एसडीम लिखित देगी तब होगी मदद

प्रभाव में आकर बगैर स्टे ही थाना प्रभारी ने रूकवादी पीड़ित के खेत की जुताई

वाराणसी।बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह का अजीबोगरीब कारनामा इन दिनों प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी का तुगलकी फरमान पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। परंतु थाना प्रभारी को अपने ही द्वारा किए जा रहे गलत करतूत पर शर्म भी नहीं आ रही है। इस मामले में पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के मेंबर एवं एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विपिन कुमार पांडे ने बुधवार को पूर्वाहन एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा से मिलकर उन्हें थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह द्वारा बगैर स्थगन आदेश के ही विपक्षी के प्रभाव में आकर जबरन खेत की जुताई बुवाई रूकवाने की जानकारी देकर संपूर्ण कागजातों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया तो एसडीएम ने संपूर्ण साक्ष्यों को देखने के बाद पीड़ित के सामने ही थाना प्रभारी अतुल सिंह को फोन मिलाकर पूछा कि जब पीड़ित सही है और अन्य पक्षकार अपने खेत की जुताई बुवाई कर रहे हैं तो बगैर स्टे पीड़ित के खेत की जुताई बुआई कैसे और किन परिस्थितियों में रुकवाये हो। एसडीएम पिंडरा के सवाल पर थाना प्रभारी बड़ागांव निरुत्तर हो गए और उन्होंने कहा कि मैडम विपिन को मेरे पास भेज दीजिए। एसडीएम में पीड़ित पत्रकार विपिन को थाना प्रभारी के पास भेज दिया। परंतु खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी ने अपने युगलकी फरमान को वापस नहीं लिया है। थाना प्रभारी ने तो पत्रकारों से यहां तक कह दिया है कि मेरे खिलाफ जो भी खबरें वायरल होते हैं अधिकारी मुझसे कुछ भी नहीं पूछते हैं। पीड़ित पत्रकार विपिन पांडे का आरोप है कि मेरे पिता दया शंकर पांडे ने आराजी नंबर 2382 मौजा बिसेईपुर ग्राम पंचायत बड़ागांव वाराणसी द्वारा शारदा पांडे पुत्र स्व.ठाकुर प्रसाद पांडे के हिस्से की भूमि पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया गया है, जिसके विरुद्ध शारदा पांडे के पौत्र दीपक पांड ने जिला जज के यहां रिवीजन दाखिल किया,रिवीजन भी खारिज हो गया,दीपक पांडे ने मामले को उच्च न्यायालय ले गए, वहां से भी हाईकोर्ट ने दीवानी के आदेश को पुष्ट करते हुए मेरे पक्ष में स्टेटस को पारित कर दिया है। हाईकोर्ट के स्टे के आधार पर आराजी नंबर 2382 में शारदा पांडे के हिस्से की भूमि 15 साल से परती है। आराजी नंबर 2382 में आधी भूमि जो शारदा पांडे के छोटे भाई रमाशंकर पांडे द्वारा मेरी मां बृजबाला के नाम से रजिस्ट्री की गई है उसे हम बराबर जोतते बोते चले आ रहे है, उक्त भूमि को थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह सप्ताह भर पूर्व शारदा पांडे के बड़े पुत्र विजय शंकर पांडे के धन बल के प्रभाव में आकर जबरन बृजबाला की भूमि पर हो रही जुताई बुवाई को बगैर स्टे ही रुकवा दिए हैं। पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी मेरे ऊपर इस बात का बराबर दबाव बना रहे हैं कि तुम अपने विपक्षी के भूमि से स्टेट ब्रैकेट करवा दो,तब तुम्हारे जमीन की जुताई होने देंगे। आरोप है कि थाना प्रभारी अधिकारियों को झूठी सूचना देकर गुमराह कर रहे हैं। संपूर्ण साक्ष्यों का अवलोकन करने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी उपरोक्त आरजी के अन्य पक्षकारों के खेत की जुताई व धान की रोपाई भी करवा रहे हैं और मुझे मेरे खेत की जुताई से जबरन रोक रहे हैं। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं वह बेबुनियाद व निराधार है। एसडीएम मुझे लिखित में आदेश देगी तब मैं पीड़ित की मदद करूंगा।

Taza Khabar