August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील "

वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “

” बाबा धाम से हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता का आवाह्न ”

वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “

वाराणसी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ को आमजन का अभियान बनाने का आवाह्न करते हुए नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। बाबा धाम में बुजुर्ग, युवा, बच्चे, माताओं और बहनों ने मिलकर राष्ट्रध्वज के साथ हर दिल तिरंगा, हर मन तिरंगा, हर सपना तिरंगा, हर मकसद तिरंगा का गगन भेदी उद्घोष किया । हर हर महादेव के उद्घोष के बीच जन-जन को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का संदेश दिया गया । नमामि गंगे ने स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने का सभी को संकल्प दिलाया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि देश प्रेम, एकता, देशभक्ति की भावना, संस्कारों में स्वच्छता और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही स्वच्छता को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ने और अपनाने का संदेश सर्वोपरि है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, के. के. श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, लक्ष्मण हिंग्वे, निलेश मिश्रा, विजय, रवि एवं सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल रहे ।

Taza Khabar