वाराणसी11जुलाई24*रील बनाते समय एक्सीडेंट, 3 युवाओं की हुई मौत*
वाराणसी में REEL बनाने में 3 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। युवक 100 की स्पीड में KTM बाइक लहराते हुए रील बना रहे थे, तभी सामने से बस आ गई। लड़कों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और बस में जाकर भिड़ गई।
हादसे के बाद पुलिस ने मोबाइल चेक किया। मोबाइल का कैमरा ऑन था, लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी। हादसा गुरुवार सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हुआ।
*टक्कर इतनी तेज कि 100 मीटर दूर गिरे*
मृतकों की पहचान साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। बस का एक हिस्सा डैमेज हो गया। बाइक सवार लड़के हेलमेट नहीं लगाए थे।
साहिल की मौके पर मौत हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को CHC ले जाया गया। यहां चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। यहां उसने भी दम तोड़ दिया।
*बस ड्राइवर फरार, CCTV चेक कर रही पुलिस*
अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया- तीनों अखरी गांव के रहने वाले थे। रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया- टक्कर के बाद बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?