वाराणसी11अगस्त24*ओलंपियन ललित का तिरंगे संग खिलाड़ियों ने किया जोरदार स्वागत
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय रविवार को जब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे तो काशी उन पर प्यार लुटाती दिखाई दी। इस दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। ललित प्रेमी ललित के काफिले पर फूलों की बारिश करते दिखाई दिए। बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर रास्ते भर ओलंपियन ललित का अभिनंदन किया।
ललित का स्वागत हॉकी वाराणसी के पदाधिकारी ने किया। एयरपोर्ट से विजय जुलूस की शक्ल में उनका काफिला काशी विश्वनाथ धाम रवाना हुआ। यहां मत्था टेकने के साथ देवाधिदेव महादेव को पदक अर्पित किया। इसके बाद वे अपने गांव भगत्तपुर पहुंचे जहां आपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया l

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे